Sunday, November 2, 2025
Homeविज्ञान और तकनीकीसर्दियों में शुरू कर दिया गीजर से नहाना? इन सेफ्टी टिप्स को...

सर्दियों में शुरू कर दिया गीजर से नहाना? इन सेफ्टी टिप्स को भूल ना जाना वर्ना पड़ेगा पछताना


Geyser- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK
गीजर

सर्दियां शुरू हो चुकी हैं और कई लोगों ने गीजर के गर्म पानी से नहाना भी शुरू कर दिया है। वैसे तो गीजर के गर्म पानी से नहाने का आनंद अलग ही है और एक बार अगर गर्म पानी की लत लग जाए तो आसानी से छूटती नहीं है. आजकल के गीजर सभी तरह की सुरक्षा रेटिंग्स के साथ आते हैं और सुरक्षा मानकों पर खरे भी उतरते हैं लेकिन फिर भी कुछ खास बातों का ध्यान अगर आप रखेंगे तो ये आपके और आपके परिवार के लिए अच्छा रहेगा।

गीजर के लिए ध्यान रखें इन सेफ्टी टिप्स को

लोकल या सस्ते गीजर खरीदने से बचें और हमेशा अच्छी क्वालिटी और सही सुरक्षा मानकों वाले प्रमाणित कंपनी का गीजर खरीदें।

गीजर को ऐसी जगह लगवाएं जहां पानी के छींटे न पड़ते हों और हवा आने-जाने की अच्छी व्यवस्था हो यानी अच्छी वेंटिलेशन हो।

अगर यह गैस गीजर है तो इसके लिए आपको अच्छे वेंटिलेशन का इतंजाम करना ही चाहिए।

इसके लिए सही जगह का चुनाव करना आपको हमेशा ध्यान रखना चाहिए और बाथरूम में भी सही ऊंचाई पर इसको लगवाना चाहिए।

गीजर हमेशा किसी प्रॉफेशनल टेक्नीशियन से ही लगवाएं और खुद लगाने की कोशिश न करें वर्ना बात बनने की जगह बिगड़ सकती है।

गीजर का तापमान 45-50 डिग्री सेल्सियस के बीच सेट करें क्योंकि इससे ज्यादा तापमान पर चलाने से बिजली की बर्बादी भी होती है और जलने का खतरा भी होता है तो आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि टेंप्रेचर ज्यादा ना हो।

साल में कम से कम एक बार गीजर की सर्विसिंग जरूर करवानी चाहिए जिससे इसमें जंग लगने और लीक होने जैसी समस्याएं होने की संभावनाओं पर लगाम लगाई जा सके।

जरूरत खत्म होते ही गीजर को बंद करना न भूलें क्योंकि देर तक ऑन रखने से ओवरहीटिंग हो सकती है और गीजर के फटने का खतरा बढ़ जाता है।

गीजर में पानी गर्म होने पर अपने आप बंद होने वाला फीचर लें यानी नया गीजर खरीदते समय ऑटो कट फीचर वाला गीजर लें।

यह भी पढ़ें

WhatsApp के पासकी इन्क्रिप्टेड बैकअप फीचर से हासिल कर पाएंगे खोई हुई चैट, जानें कैसे करेगा काम

 





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments