Friday, November 28, 2025
HomeBreaking News'सरजमीन' की स्क्रीनिंग पर लगा सितारों का मेला, इब्राहिम अली खान ने...

‘सरजमीन’ की स्क्रीनिंग पर लगा सितारों का मेला, इब्राहिम अली खान ने अपने सिंपल नेचर से जीता दिल, सारा की इवेंट में टूट गई सैंडिल


कायोज़ ईरानी द्वारा निर्देशित ‘सरज़मीन’ 25 जुलाई को जियो हॉटस्टार पर प्रीमियर हो गई है. फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन और काजोल और इब्राहिम अली खान ने अहम भूमिका निभाई है. ये फिल्म एक ऐसे पिता की भावनात्मक कहानी है जो धमकियों के आगे झुकने से इनकार कर देता है, जबकि एक बेटा देश के लिए कुर्बान हो जाता है. यह बलिदान, रहस्यों और अतीत के बोझ तले बिखरते परिवार की कहानी है. वहीं बीते दिन इस फिल्म की ग्रैंड स्क्रीनिंग होस्ट की गई थी जिसमें इब्राहिम अली खान, सारा अली खान सहित कई स्टार्स स्टाइलिश अंदाज में पहुंचे थे. इसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.

ब्लैक आउटफिट में स्टाइलिश अंदाज में दिखे सारा-इब्राहिम
अपने भाई इब्राहिम अली खान की फिल्म सरजमीन की स्क्रीनिंग में सारा अली खान भी स्पॉट हुईं. इस दौरान भाई-बहन की जोड़ी ब्लैक आउटफिट में काफी स्टाइलिश लग रही थी. इब्राहिम जहां ब्लैक जिंस के साथ जैकेट में हैंडसम लग रहे थे तो वहीं सारा ब्लैक टॉप के साथ मैचिंग ट्राउजर में गॉर्जियस लग रही थीं. भाई-बहन की जोड़ी ने इस दौरान रेड कार्पेट पर पैप्स के लिए खूब तस्वीरें क्लिक कराईं. वही सारा अपने भाई की फिल्म की स्क्रीनिंग पर काफी खुश दिखीं. 

 


सारा अली की टूटी सैंडिल
इब्राहिम अली खान की सरजमीन के प्रीमियर में सारा अली खान के साथ ऑक्वर्ड मोमेंट भी हो गया. दरअसल एक्ट्रेस की सैंडिल ने उन्हें धोखा दे दिया. सारा जैसे ही इवेंट में पहुंचीं उनकी सैंडिल टूट गई. इसकी वीडियो भी खूब वायरल हो रही है.

 


एक पैपराज़ो द्वारा पोस्ट किए गए एक वायरल वीडियो में, जब इब्राहिम अपनी फिल्म के प्रीमियर के बाद थिएटर से बाहर निकल रहे थे, तो एक मूक-बधिर फैन उनके पास तस्वीर खिंचवाने के लिए आया. अभिनेता ने बिना किसी हिचकिचाहट के फैंस से सांकेतिक भाषा में बातचीत भी की. नेटिज़न्स ने इब्राहिम के सिंपल नेचर की काफी तारीफ की है. वहीं कई फैंस ने उनके माता-पिता की भी तारीफ की और इसे ‘अच्छी पेरेंटिंग’ बताया.

 


सरजमीन की स्क्रीनिंग में स्पॉट हुए करण जौहर
सरजमीन की स्क्रीनिंग में बॉलीवुड के फेमस फिल्म करण जौहर भी पहुंचे थे. करण प्रिंटेड जंप सूट में नजर आए और फिल्म मेकर ने रेड कार्पेट पर जमकर पोज भी दिए. 

सरजमीन' की स्क्रीनिंग पर लगा सितारों का मेला, इब्राहिम अली खान ने अपने सिंपल नेचर से जीता दिल,  सारा की इवेंट में टूट गई सैंडिल

 इवेंट में बोमन ईरानी भी हुए स्पॉट
सरजमीन की स्क्रीनिंग के इवेंट में बोमन ईरानी भी पहुंचे थे. बोमन ने इब्राहिम अली खान संग रेड कार्पेट पर तस्वीर भी क्लिक कराई. 

सरजमीन' की स्क्रीनिंग पर लगा सितारों का मेला, इब्राहिम अली खान ने अपने सिंपल नेचर से जीता दिल,  सारा की इवेंट में टूट गई सैंडिल

 स्क्रीनिंग में अंजिनी धवन और निकता दत्ता का स्टाइलिश अंदाज
सक्रीनिंग में वरुण धवन की भतीजी अंजिनी धवन भी स्टाइलिश अंदाज में नजर आईं. उन्होंने इवेंट के लिए ऑल डेनिम लुक कैरी किया था. वहीं निकिता दत्ता भी इस दौरान काफी शानदार लुक में दिखीं. निकिता ने स्लीवलेस टॉप के साथ डेनिम जिंस पेयर की थी. 

सरजमीन' की स्क्रीनिंग पर लगा सितारों का मेला, इब्राहिम अली खान ने अपने सिंपल नेचर से जीता दिल,  सारा की इवेंट में टूट गई सैंडिल

सरजमीन' की स्क्रीनिंग पर लगा सितारों का मेला, इब्राहिम अली खान ने अपने सिंपल नेचर से जीता दिल,  सारा की इवेंट में टूट गई सैंडिल

अनुपम खेर ने भी रेड कार्पेट पर क्लिक कराई तस्वीर
अनुपम खेर भी सरजमीन की स्क्रीनिंग में स्पॉट हुए वे काजोल, इब्राहिम अली खान की फिल्म को सपोर्ट करने पहुंचे थे. दिग्गज अभिनेता ने रेड कार्पेट पर भी पोज दिए. 

सरजमीन' की स्क्रीनिंग पर लगा सितारों का मेला, इब्राहिम अली खान ने अपने सिंपल नेचर से जीता दिल,  सारा की इवेंट में टूट गई सैंडिल

ये भी पढ़ें:-हर दिन गजब कर रही ‘सैयारा’, पहले हफ्ते में ‘छावा’ के बाद ये रिकॉर्ड बनाने वाली बनी दूसरी फिल्म, छप्पर फाड़ है 7 दिनों का कलेक्शन





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments