
Cheapest Home Loan: दिल्ली-मुंबई जैसे शहरों में घर-मकान खरीदने के लिए आमतौर पर होम लोन की जरूरत पड़ती है। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा पिछले साल रेपो रेट में की गई बड़ी कटौती के बाद अब देश में होम लोन की ब्याज दरें काफी कम हो गई हैं। भारतीय रिजर्व बैंक ने पिछले साल रेपो रेट में 1.25 प्रतिशत की कटौती की थी, जिसके बाद सरकारी बैंकों ने होम लोन की शुरुआती ब्याज दरें घटाकर 7.10 प्रतिशत तक कर दी हैं। सबसे सस्ता होम लोन देने वाले बैंकों की लिस्ट में कई सरकारी बैंक शामिल हैं। सरकारी बैंकों के अलावा, कुछ हाउसिंग फाइनेंस कंपनियां भी अपने ग्राहकों को 7.15 प्रतिशत तक की न्यूनतम दरों पर होम लोन मुहैया करा रही हैं।
सबसे सस्ता होम लोन देने के मामले में प्राइवेट बैंक पीछे
सबसे सस्ता होम लोन देने के मामले में प्राइवेट बैंक थोड़ा पीछे चल रहे हैं। एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक जैसे बड़े प्राइवेट बैंक तो इस लिस्ट में काफी पीछे हैं, जो कम से कम 7.65 प्रतिशत की शुरुआती ब्याज दरों पर होम लोन दे रहे हैं। एचडीएफसी बैंक 7.90 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 7.65 प्रतिशत और एक्सिस बैंक 8.35 प्रतिशत की शुरुआती ब्याज दरों पर होम लोन ऑफर कर रहे हैं। यहां हम सबसे सस्ता होम लोन देने वाले टॉप 5 बैंकों के बारे में जानेंगे।
बैंक ऑफ इंडिया
Paisabazaar.com के मुताबिक, पब्लिक सेक्टर का बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों को 7.10 प्रतिशत की शुरुआती ब्याज दरों पर होम लोन ऑफर कर रहा है। ये सरकारी बैंक 30 लाख रुपये से 75 लाख रुपये तक का होम लोन 7.10-10.00 प्रतिशत और 75 लाख रुपये से ऊपर का होम लोन 7.10-10.25 प्रतिशत तक की ब्याज दरों पर दे रहा है।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र
बैंक ऑफ महाराष्ट्र भी एक सरकारी बैंक है। ये बैंक अपने ग्राहकों को 30 लाख रुपये से लेकर 75 लाख रुपये से ऊपर तक के सभी होम लोन 7.10-9.90 प्रतिशत तक की ब्याज दरों पर दे रहा है।
इंडियन ओवरसीज बैंक
पब्लिक सेक्टर का इंडियन ओवरसीज बैंक अपने ग्राहकों को 7.10 प्रतिशत की ब्याज दरों पर होम लोन मुहैया करा रहा है।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया भी एक सरकारी बैंक है। ये बैंक अपने ग्राहकों को 30 लाख रुपये से लेकर 75 लाख रुपये से ऊपर तक के सभी होम लोन 7.10-9.15 प्रतिशत तक की ब्याज दरों पर दे रहा है।
यूको बैंक
पब्लिक सेक्टर का यूको बैंक अपने ग्राहकों को 30 लाख रुपये से लेकर 75 लाख रुपये से ऊपर तक के सभी होम लोन 7.15-9.25 प्रतिशत तक की ब्याज दरों पर दे रहा है।


