Sunday, January 11, 2026
Homeअर्थव्यवस्थासबसे सस्ता होम लोन दे रहे हैं ये सरकारी बैंक, सिर्फ 7.10%...

सबसे सस्ता होम लोन दे रहे हैं ये सरकारी बैंक, सिर्फ 7.10% से शुरू हो रही हैं ब्याज दरें


cheapest home loan, cheapest home loan rates, cheapest home loan interest rates, home loan, home loa- India TV Paisa

Photo:PIXABAY कौन-से बैंक दे रहे हैं सबसे सस्ता होम लोन

Cheapest Home Loan: दिल्ली-मुंबई जैसे शहरों में घर-मकान खरीदने के लिए आमतौर पर होम लोन की जरूरत पड़ती है। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा पिछले साल रेपो रेट में की गई बड़ी कटौती के बाद अब देश में होम लोन की ब्याज दरें काफी कम हो गई हैं। भारतीय रिजर्व बैंक ने पिछले साल रेपो रेट में 1.25 प्रतिशत की कटौती की थी, जिसके बाद सरकारी बैंकों ने होम लोन की शुरुआती ब्याज दरें घटाकर 7.10 प्रतिशत तक कर दी हैं। सबसे सस्ता होम लोन देने वाले बैंकों की लिस्ट में कई सरकारी बैंक शामिल हैं। सरकारी बैंकों के अलावा, कुछ हाउसिंग फाइनेंस कंपनियां भी अपने ग्राहकों को 7.15 प्रतिशत तक की न्यूनतम दरों पर होम लोन मुहैया करा रही हैं।

सबसे सस्ता होम लोन देने के मामले में प्राइवेट बैंक पीछे

सबसे सस्ता होम लोन देने के मामले में प्राइवेट बैंक थोड़ा पीछे चल रहे हैं। एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक जैसे बड़े प्राइवेट बैंक तो इस लिस्ट में काफी पीछे हैं, जो कम से कम 7.65 प्रतिशत की शुरुआती ब्याज दरों पर होम लोन दे रहे हैं। एचडीएफसी बैंक 7.90 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 7.65 प्रतिशत और एक्सिस बैंक 8.35 प्रतिशत की शुरुआती ब्याज दरों पर होम लोन ऑफर कर रहे हैं। यहां हम सबसे सस्ता होम लोन देने वाले टॉप 5 बैंकों के बारे में जानेंगे।

बैंक ऑफ इंडिया

Paisabazaar.com के मुताबिक, पब्लिक सेक्टर का बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों को 7.10 प्रतिशत की शुरुआती ब्याज दरों पर होम लोन ऑफर कर रहा है। ये सरकारी बैंक 30 लाख रुपये से 75 लाख रुपये तक का होम लोन 7.10-10.00 प्रतिशत और 75 लाख रुपये से ऊपर का होम लोन 7.10-10.25 प्रतिशत तक की ब्याज दरों पर दे रहा है।

बैंक ऑफ महाराष्ट्र

बैंक ऑफ महाराष्ट्र भी एक सरकारी बैंक है। ये बैंक अपने ग्राहकों को 30 लाख रुपये से लेकर 75 लाख रुपये से ऊपर तक के सभी होम लोन 7.10-9.90 प्रतिशत तक की ब्याज दरों पर दे रहा है।

इंडियन ओवरसीज बैंक

पब्लिक सेक्टर का इंडियन ओवरसीज बैंक अपने ग्राहकों को 7.10 प्रतिशत की ब्याज दरों पर होम लोन मुहैया करा रहा है।

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया भी एक सरकारी बैंक है। ये बैंक अपने ग्राहकों को 30 लाख रुपये से लेकर 75 लाख रुपये से ऊपर तक के सभी होम लोन 7.10-9.15 प्रतिशत तक की ब्याज दरों पर दे रहा है।

यूको बैंक

पब्लिक सेक्टर का यूको बैंक अपने ग्राहकों को 30 लाख रुपये से लेकर 75 लाख रुपये से ऊपर तक के सभी होम लोन 7.15-9.25 प्रतिशत तक की ब्याज दरों पर दे रहा है।

Latest Business News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments