बॉलीवुड में देओल परिवार का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है. धर्मेंद्र से लेकर उनके बेटे सनी और बॉबी देओल, और फिर भतीजे अभय देओल सबने अपनी-अपनी फिल्मों से दर्शकों का दिल जीता है. लेकिन अक्सर लोगों के मन में यह सवाल आता है कि देओल खानदान का कौन-सा सितारा पढ़ाई-लिखाई में सबसे आगे रहा? चलिए जानते हैं, सनी, बॉबी और अभय देओल की एजुकेशन क्वालिफिकेशन के बारे में.
सनी देओल – एक्शन हीरो और थिएटर स्टूडेंट
19 अक्टूबर 1956 को दिल्ली में जन्मे सनी देओल ने अपनी शुरुआती पढ़ाई मुंबई के Sacred Heart Boys High School से की. इसके बाद उन्होंने रामनिरंजन आनंदीलाल पोद्दार कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से उच्च शिक्षा हासिल की.
सनी देओल बचपन से ही डिस्लेक्सिया नाम की दिक्कत से जूझते रहे, लेकिन इस चुनौती को उन्होंने कभी अपने करियर के बीच नहीं आने दिया. स्कूल के दिनों में वे खेलों और अन्य गतिविधियों में भी अच्छे रहे. फिल्मों में कदम रखने से पहले उन्होंने इंग्लैंड के Old Rep Theatre, Birmingham में एक्टिंग और थिएटर की पढ़ाई की.
आज सनी देओल सिर्फ एक्टर ही नहीं बल्कि निर्देशक और निर्माता भी हैं. उनकी पहचान दमदार डायलॉग्स और एक्शन सीन्स से होती है. जल्द ही उनकी फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल 2025 को रिलीज होने वाली है.
बॉबी देओल – बोर्डिंग स्कूल से बॉलीवुड तक
सनी देओल के छोटे भाई बॉबी देओल का जन्म 27 जनवरी 1969 को हुआ था. बॉबी ने अपनी शुरुआती पढ़ाई मुंबई के Jamnabai Narsee School से की. इसके बाद वे Mayo College, Ajmer जैसे मशहूर बोर्डिंग स्कूल में पढ़े.
कॉलेज की पढ़ाई उन्होंने मुंबई के उसी पोद्दार कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से की. फिल्मों के प्रति जुनून के कारण वे पढ़ाई में अधिक समय नहीं दे पाए और जल्दी ही अपने एक्टिंग करियर की तरफ बढ़ गए.
बॉबी ने अपनी पढ़ाई को आगे बढ़ाने के लिए अमेरिका का रुख किया और The City College of New York से एक्टिंग और थिएटर कोर्स पूरा किया. यह अनुभव उनके फिल्मी करियर में काफी मददगार साबित हुआ.
अभय देओल – पढ़ाई में सबसे ‘सीरियस’
धर्मेंद्र के छोटे भाई अजित सिंह देओल के बेटे अभय देओल 15 मार्च 1976 को जन्मे. अभय हमेशा से पढ़ाई और कला दोनों में रुचि रखते थे. उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई मुंबई से की और आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका चले गए.
अभय ने The City College of New York से फाइन आर्ट्स और फिलॉसफी में डिग्री हासिल की. इसके अलावा उन्होंने एक्टिंग और थिएटर की ट्रेनिंग भी ली. यही कारण है कि उनके अभिनय में एक अलग गहराई और गंभीरता देखने को मिलती है.
बॉलीवुड में अभय देओल की पहचान एक ‘ऑफबीट हीरो’ के रूप में है. उन्होंने पारंपरिक मसाला फिल्मों से हटकर अलग-अलग कहानियों पर काम किया. ‘देव डी’, ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’, ‘ओए लकी! लकी ओए!’ जैसी फिल्मों से उन्होंने अपनी खास जगह बनाई.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI