Friday, September 5, 2025
HomeBreaking Newsसंकट में टीम इंडिया, ODI वर्ल्ड कप से बाहर हुआ स्टार बल्लेबाज;...

संकट में टीम इंडिया, ODI वर्ल्ड कप से बाहर हुआ स्टार बल्लेबाज; देखें भारत का अपडेटेड स्क्वाड


महिला एकदिवसीय वर्ल्ड कप शुरू होने से महज चार सप्ताह पहले टीम इंडिया को झटका लगा है. विकेटकीपर बल्लेबाज यास्तिका भाटिया टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने खुद जानकारी देकर बताया कि यास्तिका भाटिया को अभ्यास के दौरान घुटने में चोट आ गई ही, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ा है. उनकी जगह एक अन्य विकेटकीपर बल्लेबाज उमा छेत्री ने ली है.

BCCI ने गुरुवार को अपडेट देकर बताया कि विशाखापत्तनम में अभ्यास के दौरान यास्तिका भाटिया अपने घुटने को चोटिल कर बैठीं. वर्ल्ड कप स्क्वाड में उनकी जगह 23 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज उमा छेत्री ने ली है. उमा को अब तक सिर्फ 4 टी20 मैचों का अनुभव है, उन्होंने अब तक अपना ODI डेब्यू नहीं किया है. छेत्री का सीनियर टीम में चयन होने का मतलब है कि वो वॉर्म अप मैच के लिए इंडिया A टीम का हिस्सा नहीं होंगी.

बीसीसीआई ने अपने स्टेटमेंट में आगे बताया, “उमा छेत्री को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज और महिला ODI वर्ल्ड कप स्क्वाड में शामिल किया जा रहा है. वो अब उस इंडिया A स्क्वाड का हिस्सा नहीं होंगी, जो वर्ल्ड कप से पहले वॉर्म अप मैच खेलने वाली है.” छेत्री को ODI मैचों का जरा भी अनुभव ना होना टीम इंडिया के लिए चिंता बढ़ाने वाला विषय है.

भारत का वर्ल्ड कप शेड्यूल

वीमेंस ODI वर्ल्ड कप 2025 की मेजबानी भारत और श्रीलंका मिलकर करने वाले हैं. विश्व कप 30 सितंबर-2 नवंबर तक खेला जाएगा, जिसमें शुरुआती मैच भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा. 5 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान का मैच खेला जाएगा.

30 सितंबर- भारत बनाम श्रीलंका

5 अक्टूबर- भारत बनाम पाकिस्तान

9 अक्टूबर- भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका

12 अक्टूबर- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

19 अक्टूबर- भारत बनाम इंग्लैंड

23 अक्टूबर- भारत बनाम न्यूजीलैंड

26 अक्टूबर- भारत बनाम बांग्लादेश

वर्ल्ड कप के लिए भारत का अपडेटेड स्क्वाड: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), क्रांति गौड़, सयाली सतघरे, राधा यादव, श्री चरणी, उमा छेत्री (विकेटकीपर), स्नेह राणा

यह भी पढ़ें:

एशिया कप 2025 से पहले टीम इंडिया की 3 सबसे बड़ी चिंता, कप्तान सूर्यकुमार यादव के आंकड़े हैरान करने वाले



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments