Monday, July 14, 2025
Homeव्यापारशेयर बाजार लगातार चौथे दिन गिरावट के साथ हुआ बंद, 247 अंक...

शेयर बाजार लगातार चौथे दिन गिरावट के साथ हुआ बंद, 247 अंक लुढ़का सेंसेक्स, दबावर में IT शेयर


Stock Market Today: शेयर बाजार लगातार चौथे दिन गिरावट के साथ सोमवार 14 जुलाई 2025 को बंद हुआ. बीएसई पर 30 अंकों वाला सेंसेक्स 247 अंक नीचे लुढ़क कर 82,253 के स्तर पर कारोबार करते हुए बंद हुआ. वहीं एनएसई पर निफ्टी 50 भी 0.27 प्रतिशत गिरकर 25,082 पर आ गया. 9 जुलाई से अब तक की चार कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स करीब 1,460 प्वाइंट यानी 1.75% और निफ्टी 440 प्वाइंट यानी 1.73% नीचे आ चुका है. सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में एशियन पेंट्स में सबसे अधिक 1.58% की गिरावट देखी गई. इसके अलावा टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, इन्फोसिस, एचसीएल टेक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, लार्सन एंड टुब्रो और टाटा मोटर्स के शेयर भी नुकसान में रहे.

गिरावट के साथ बंद बाजार

दूसरी ओर लाभ में रहने वाले शेयरों में इटर्नल (पूर्व में जोमैटो), टाइटन, महिंद्रा एंड महिंद्रा और आईटीसी शामिल है. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 5,104.22 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

समाचार एजेंसी पीटीआई की मुताबिक, हालांकि, मझोली कंपनियों से संबंधित मिडकैप में 0.71 प्रतिशत और छोटी कंपनियों से जुड़े स्मॉलकैप सूचकांक में 1.04 प्रतिशत की तेजी देखी गई. जियोजीत इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के रिसर्च चीफ विनोद नायर कगा कहना है कि घरेलू बाजार में गिरावट का दौर जारी रहा. इसकी बड़ी वजह टैरिफ को लेकर चिंता और कंपनियों के तिमाही वित्तीय परिणाम की हल्की शुरुआत है. ऐसे में निवेशक तीन साल के ऊंचे मूल्यांकन के बीच कारोबार को लेकर अधिक सतर्क रुख दिखा रहे हैं.

डॉलर के मुकाबले कमजोर पड़ा रुपया

नायर का कहना है कि हेल्थ सर्विसेज, रियल्टी के साथ ही उपभोक्ता और सोच-विचार कर किये जाने वाले खर्च से जुड़े क्षेत्रों में तेजी के साथ शेयर-आधारित कार्यवाही जारी है. हालांकि वित्त वर्ष 2025-26 में आमदनी में गिरावट के जोखिम के कारण सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों का प्रदर्शन प्रभावित हुआ है.

इधर, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले आज रुपया 19 पैसे टूटकर 85.99 पर आ गया. इससे पहले शुक्रवार को 85.80 कारोबार करते हुए रुपया 85.80 पर जाकर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान एटरनल के शेयर में 3 प्रतिशत की उछाल देखा गया. 

ये भी पढ़ें: ओला इलेक्ट्रिक का जून तिमाही में 23% बढ़ा घाटा, नतीजे के बाद टूट पड़े निवेशक, 16% उछले शेयर, जानें वजह



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments