Share Market News: जीएसटी रिफॉर्म्स पर आए वित्त मंत्री के ऐलान के बाद आज शेयर बाजार में गजब की तेजी देखने को मिल रही है. गुरुवार को भारतीय इक्विटी बेचमार्क इंडेक्स पॉजिटिव रूख के साथ खुले. बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स 888 अंकों की छलांग लगाते हुए 81456 पर खुला. जबकि 265 अंकों की तेजी के साथ निफ्टी भी 24980 पर कारोबार करता नजर आया.
दो स्ट्रक्चर टैक्स स्लैब किए गए मंजूर
बुधवार से शुरू हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक में 12 परसेंट और 28 परसेंट के स्लैब को खत्म करने का फैसला लिया गया. टैक्स सिस्टम को सरल बनाते हुए सिर्फ 5 परसेंट और 18 परसेंट के टैक्स स्लैब को मंजूरी दी गई. यानी कि अब तक 12 परसेंट और 28 परसेंट के स्लैब में आने वाली ज्यादातर चीजों को अब 5 परसेंट और 18 परसेंट वाले स्लैब में शिफ्ट कराया जाएगा. इसके अलावा, लग्जरी और सिन गुड्स के लिए 40 परसेंट का स्पेशल स्लैब भी होगा.
आर्थिक गतिविधियों को मिलेगी रफ्तार
इस रिफॉर्म्स से कई चीजें सस्ती होंगी, जिससे आम आदमी को बड़ी राहत मिलेगी. नियमों का पालन करना भी आसान हो जाएगा. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले के प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता के लिए दिवाली के मौके पर इसी ‘डबल गिफ्ट’ का ऐलान किया था. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई 56वीं जीएसटी काउंसिल की बैठक में राज्यों के वित्त मंत्री भी शामिल हुए. इस रिफॉर्म्स का मकसद उपभोग को बढ़ावा देना है, जिससे आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा.
टॉप लूजर्स और गेनर्स में ये शामिल
सुबह के कारोबार में M&M 6.73 परसेंट की बढ़त के साथ सबसे ज्यादा मुनाफे में रहे. इसके अलावा, बजाज फाइनेंस के शेयरों ने 4.70 परसेंट की बढ़त हासिल की. इसी तरह से बजाज फिनसर्व के शेयरों में 3.07 परसेंट, आईटीसी के शेयरों में 2.26 परसेंट और हिंदुस्तान यूनिलीवर ने 2.13 परसेंट की बढ़त हासिल की. वहीं, इटरनल के शेयरों में 0.75 परसेंट की गिरावट आई. इसके अलावा, टाटा स्टील के शेयर 0.36 परसेंट, रिलायंस के शेयर 0.31 परसेंट, एचसीएल टेक के शेयर 0.27 परसेंट गिर गए.
ये भी पढ़ें:
अब महंगे इलाज की नहीं कोई टेंशन, GST Council ने लिया बड़ा फैसला; हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस टैक्स-फ्री