Tuesday, August 19, 2025
Homeअर्थव्यवस्थाशेयर बाजार ने लगाई लंबी छलांग, ऑटोमोबाइल और फाइनेंशियल स्टॉक्स में दिखा...

शेयर बाजार ने लगाई लंबी छलांग, ऑटोमोबाइल और फाइनेंशियल स्टॉक्स में दिखा बूम- निफ्टी में 1% की बड़ी बढ़त


bse, nse, nifty, nifty 50, sensex, share market, stock market, maruti suzuki, bajaj finance, ultrate- India TV Paisa

Photo:PTI मारुति सुजुकी के शेयरों में तूफानी तेजी

Share Market Closing 18 August, 2025: आज हफ्ते के पहले दिन भारतीय शेयर बाजार ने शानदार बढ़त के साथ कारोबार बंद किया। सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 676.09 अंकों (0.84%) की बढ़त के साथ 81,273.75 अंकों पर बंद हुआ। इसी तरह, आज एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स भी 245.65 अंकों (1.00%) की तेजी के साथ 24,876.95 अंकों पर बंद हुआ। बताते चलें कि आज कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 81,765.77 अंकों तक और निफ्टी 25,022.00 अंकों तक पहुंच गया था। हालांकि, प्रॉफिट बुकिंग की वजह से इसमें गिरावट आनी शुरू हो गई थी।

मारुति सुजुकी के शेयरों में तूफानी तेजी

सोमवार को सेंसेक्स की 30 में से 20 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए और बाकी की सभी 10 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह, निफ्टी 50 की 50 में से 38 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए और 12 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ लाल निशान में बंद हुए। आज सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल मारुति सुजुकी के शेयर सबसे ज्यादा 8.94 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए जबकि आईटीसी के शेयर आज सबसे ज्यादा 1.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।

बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट समेत इन शेयरों में ताबड़तोड़ बढ़त

आज सेंसेक्स की प्रमुख कंपनियों में बजाज फाइनेंस के शेयर 5.02 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट 3.71 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व 3.70 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 3.54 प्रतिशत, हिंदुस्तान यूनिलीवर 3.46 प्रतिशत, ट्रेंट 2.82 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 2.29 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 2.08 प्रतिशत, टाइटन 1.86 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 1.78 प्रतिशत, टाटा स्टील 1.71 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 1.26 प्रतिशत, कोटक महिंद्रा बैंक 1.13 प्रतिशत, भारती एयरटेल 1.04 प्रतिशत, पावरग्रिड 0.76 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 0.62 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज 0.52 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 0.51 प्रतिशत और एसबीआई के शेयर 0.04 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए।

बाजार में तेजी के बावजूद गिरावट के साथ बंद हुए ये शेयर

वहीं दूसरी ओर, सोमवार को एलएंडटी के शेयरों ने 1.18 प्रतिशत, एटरनल 1.16 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 1.02 प्रतिशत, एनटीपीसी 0.91 प्रतिशत, इंफोसिस 0.82 प्रतिशत, बीईएल 0.62 प्रतिशत, सनफार्मा 0.62 प्रतिशत, टीसीएस 0.33 प्रतिशत और एचसीएल टेक के शेयरों ने 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार बंद किया।

Latest Business News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments