ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार बुधवार को उछाल के साथ बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स 13 अगस्त को कारोबार के आखिर में 304.32 अंक की तेजी के साथ 80,539.91 के लेवल पर बंद हुआ। इसी तरह, निफ्टी का एनएसई भी 131.95 अंक की तेजी के साथ 24,619.35 के लेवल पर टिका। निफ्टी पर अपोलो हॉस्पिटल्स, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, हीरो मोटोकॉर्प, डॉ रेड्डीज लैब्स और सिप्ला प्रमुख लाभ वाले स्टॉक्स के तौर पर उभरे, जबकि इंडसइंड बैंक, अदानी एंटरप्राइजेज, अदानी पोर्ट्स, एक्सिस बैंक और आईटीसी में गिरावट आई।
खुदरा मुद्रास्फीति धीमी होने का बाजार पर दिखा असर
खबर के मुताबिक, निवेशकों ने बताया कि जुलाई में खुदरा मुद्रास्फीति 8 साल के निचले स्तर 1.55 प्रतिशत तक धीमी होने से घरेलू शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख देखा गया। जब उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) ने आठ साल का निचला स्तर छू लिया, तो भारतीय शेयर बाजारों में व्यापक उत्साह दिखा, जिससे ऑटो और मेटल्स सेक्टर के नेतृत्व में विवेकाधीन खर्च में सुधार की उम्मीदें बढ़ीं। वैश्विक स्तर पर, चीन के टैरिफ डेडलाइन के विस्तार और कच्चे तेल की कीमतों में कमी से निवेशकों का मनोबल बेहतर हुआ।
ज्योइट इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के हेड ऑफ रिसर्च, विनोद नायर ने कहा कि ग्लोबल जोखिमों और ट्रंप की ट्रेड पॉलिसी को लेकर अनिश्चितताओं के बावजूद, FY26 के लिए भारत की विकास-मुद्रास्फीति स्थिति अनुकूल बनी हुई है, और टैरिफ अपडेट्स के आधार पर मामूली डाउनग्रेड का जोखिम मौजूद है। भारत 15 अगस्त को ट्रंप-पुतिन की बैठक का इंतजार कर रहा है।
रुपया 20 पैसे हुआ मजबूत
पीटीआई के मुताबिक, बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 20 पैसे बढ़कर 87.43 (अनंतिम) पर बंद हुआ, क्योंकि डॉलर में कमजोरी और घरेलू शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख ने निवेशकों को उत्साहित किया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में, रुपया 87.63 पर खुला और अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 87.72 के निचले स्तर और 87.28 के उच्च स्तर के बीच उतार-चढ़ाव करता रहा। अंततः रुपया 87.43 पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव से 20 पैसे अधिक है।
दुनिया के बाजारों का आज कैसा रहा रुख
एशियाई बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई 225, शंघाई SSE कंपोजिट और हांगकांग का हेंग सेंग सूचकांक तेजी से बढ़े। यूरोपीय बाजार भी सकारात्मक रंग में थे। अमेरिकी बाजार मंगलवार को काफी ऊपर बंद हुए। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड की कीमत 0.36 प्रतिशत गिरकर 65.88 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल रही। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को शेयरों में 3,398.80 करोड़ रुपये की बिकवाली की।