Share Market में लम्बे समय से UnSTability जारी है Market अभी भी September के अपने All Time High से नीचे Trade कर रही। … ऐसे में Investors अब Gold Silver में Investment बढ़ा रहे लेकिन इन दोनों Metals के अलावा अब HNI निवेशक Crypto में Investment काफी बढ़ा हैं। … पहले HNIs Stocks,Real इस्टेट्स और सोने में निवेश करना ज़्यादा पसंद करते थे, लेकिन अब उन्हें इन Assets Class में ज्यादा फायदा दिख नहीं रहा. इसलिए वे अपने निवेश में डिजिटल करेंसी यानी क्रिप्टो को शामिल कर रहे हैं. खासकर पिछले साल नवंबर में अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति बने, तब से ये investment तेज हो गया है. इस समय दुनिया की सबसे Popular Crytpcurrency Bitcoin ने 120,000 डॉलर Level छुआ और 1 साल में ही इसने Double का Return दिया है .