अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की टैरिफ पॉलिसी और ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार ने बुधवार को लाल निशान में कारोबार की शुरुआत की। सुबह 9 बजकर 21 मिनट पर बीएसई सेंसेक्स 109.6 अंक की गिरावट के साथ 83602.91 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह, एनएसई निफ्टी 22.75 अंक की गिरावट के साथ 25,499.75 के लेवल पर ट्रेडिंग कर रहा था। कारोबार के शुरुआती सत्र में निफ्टी पर एचसीएल टेक्नोलॉजीज, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील, एचडीएफसी लाइफ और एलएंडटी टॉप लूजर स्टॉक्स के तौर पर उभरे जबकि एचयूएल, एशियन पेंट्स, श्रीराम फाइनेंस, सिप्ला, मारुति सुजुकी सबसे ज्यादा लाभ पाने वाले शेयरों में शामिल हैं।
बीएसई मिडकैप इंडेक्स स्थिर रहा, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.4 प्रतिशत की तेजी रही। सेक्टरों में फार्मा, एफएमसीजी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, मीडिया में खरीदारी देखी गई, जबकि बैंक, आईटी, मेटल और रियल्टी में बिकवाली देखने को मिली। डोनाल्ड ट्रम्प ने विदेशी आयात पर भारी टैक्स लगाने की अपनी योजना को आगे बढ़ाने की बात कही है। यूरोपीय संघ के साथ व्यापार समझौते पर प्रगति के बावजूद वह अगले दो दिनों के भीतर एकतरफा रूप से एक नई टैरिफ दर घोषित कर सकते हैं।
रुपया का क्या है आज का रुख
डॉलर में मजबूती और घरेलू शेयर बाजारों में सुस्त धारणा के बीच बुधवार को शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 17 पैसे गिरकर 85.90 पर आ गया। हालांकि, विदेशी मुद्रा कारोबारियों के मुताबिक, वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में नरमी की वजह से, जो रातोंरात बढ़ गई थी, स्थानीय मुद्रा में भारी गिरावट पर अंकुश लगा।
एशियाई शेयरों में कैसी है बाजारों की चाल
एशियाई शेयरों में सतर्कता के साथ शुरुआत हुई है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अगस्त में कर लगाने की समय-सीमा बढ़ाने से इनकार करने के बाद निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया। मनीकंट्रोल के मुताबिक, एशियाई बाजारों पर नजर डालें तो गिफ्ट निफ्टी 13 अंक की गिरावट के साथ 25,589.00 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, निक्केई 12 अंक की कमजोरी लेकर 39,677.42 के आसपास कारोबार कर रहा है।
स्ट्रेट टाइम्स 8.20 अंक की उछाल के साथ 4,057.31 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, हैंगसेंग 124.59 अंक की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। जबकि ताइवान का बाजार 12.94 अंक यानी 0.06 फीसदी की बढ़त के साथ 22,412.97 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। कोस्पी 0.24 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है।