Thursday, July 31, 2025
HomeBreaking Newsशुभमन गिल पांचवें टेस्ट में सारे दिग्गज को छोड़ देंगे पीछे! खतरे...

शुभमन गिल पांचवें टेस्ट में सारे दिग्गज को छोड़ देंगे पीछे! खतरे में सर डॉन ब्रैडमैन का 95 साल पुराना रिकॉर्ड


भारतीय टीम बढ़े हुए आत्मविश्वास के साथ द ओवल मैदान में उतरेगी, क्योंकि इंग्लैंड की 311 रनों की बढ़त के बावजूद टीम इंडिया मैनचेस्टर टेस्ट को ड्रॉ करवाने में सफल रही थी. इस सीरीज में शुभमन गिल ने बतौर कप्तान तो टीम इंडिया को लीड किया ही है, साथ ही बल्लेबाजी में 8 पारियों में 722 रन जड़ चुके गिल सीरीज के टॉप बल्लेबाज भी बने हुए हैं. अब इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट में वो रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा सकते हैं. वो यहां तक कि डॉन ब्रैडमैन के एक 95 साल पुराने रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर सकते हैं.

भारतीय कप्तान द्वारा एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन: शुभमन गिल बतौर कप्तान अपनी पहली टेस्ट सीरीज में 722 रन बना चुके हैं. बतौर भारतीय कप्तान एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम है, जिन्होंने 1978-79 के समय में वेस्टइंडीज के खिलाफ 732 रन बनाए थे. अब गिल 11 रन बनाते ही गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ देंगे.

एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन: किसी एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड डॉन ब्रैडमैन के नाम है, जिन्होंने 1930 में इंग्लैंड के खिलाफ 974 रन बनाए थे. गिल अभी तक इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 722 रन बना चुके हैं. अगर पांचवें टेस्ट में 253 रन और बना लेते हैं तो गिल किसी एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.

किसी एक भारत-इंग्लैंड सीरीज में सबसे ज्यादा रन: किसी एक भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के ग्राहम गूच के नाम है, जिन्होंने 1990 के समय सीरीज में 752 रन बनाए थे. अगर पांचवें टेस्ट में शुभमन गिल 31 रन और बना लेते हैं तो वो ग्राहम गूच को पीछे छोड़ देंगे.

भारत के लिए किसी एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन: भारत के लिए किसी एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी सुनील गावस्कर के नाम है. उन्होंने 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 1974 रन बनाए थे. इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए शुभमन गिल को सिर्फ 53 रनों की आवश्यकता है.

बतौर कप्तान एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा शतक: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के 4 मैचों में शुभमन गिल बतौर कप्तान चार शतक लगा चुके हैं. वो इस मामले में अभी डॉन ब्रैडमैन और सुनील गावस्कर के साथ बराबरी पर है, जिन्होंने एक ही टेस्ट सीरीज में 4 शतक लगाए हुए हैं. यानी पांचवें टेस्ट में एक शतक लगाते ही गिल किसी एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना देंगे.

यह भी पढ़ें:

पांचवां टेस्ट नहीं खेलने पर आई बेन स्टोक्स की प्रतिक्रिया, खुद बताया क्यों नहीं खेल रहे बतौर बल्लेबाज



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments