महाराष्ट्र में सियासी दलबदल के बीच बीजेपी के नेता और मंत्री नितेश राणे ने शरद पवार के पोते रोहित पवार को लेकर चौंकाने वाला दावा किया है. राणे ने कहा कि एनसीपी (एसपी) विधायक रोहित पवार बीजेपी नेताओं के संपर्क में थे. भले ही रोहित पवार एनसीपी (एसपी) के नेता शरद पवार के साथ हैं, लेकिन उनका दिल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के साथ है.
अहिल्यानगर के कर्जत-जामखेड से विधायक रोहित पवार ने नितेश राणे के दावे को खारिज किया है. उन्होंने कहा, ”जिस व्यक्ति के खुद के पैर कीचड़ में फंसे हों, उसे दूसरों पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए.”
नितेश राणे का पूरा बयान
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक मत्स्य पालन और बंदरगाह विकास मंत्री नितेश राणे ने कहा, “रोहित पवार 2019 में बीजेपी में शामिल होने वाले थे. अगर हमने यह बताना शुरू कर दिया कि वह किन बीजेपी नेताओं के संपर्क में थे, तो उनके पास छिपने की भी जगह नहीं बचेगी.”
इसके जवाब में रोहित पवार ने कहा कि जब कभी कांग्रेस में रहे राणे से पार्टी बदलने को लेकर सवाल किया गया था, तो उन्होंने कैसा गुस्से में जवाब दिया था. एनसीपी (एसपी) नेता ने तंज कसते हुए कहा, “जैसे वह कपड़े बदलते हैं, वैसे ही पार्टियां भी बदलते हैं. वह खुद कीचड़ में फंसे हुए हैं, इसलिए दूसरों के बारे में बोलने से परहेज करें.”
- नितेश राणे का दावा- बीजेपी के संपर्क में थे रोहित पवार
- रोहित पवार ने राणे के दावों पर किया पलटवार
- रोहित पवार ने कहा- जैसे राणे कपड़े बदलते हैं, वैसे ही पार्टियां भी बदलते हैं
रोहित पवार ने यह भी कहा कि वह अपनी राजनीतिक यात्रा की शुरुआत से ही एक ही पार्टी में रहे हैं. बता दें कि साल 2023 में शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में फूट पड़ गई थी. उनके भतीजे अजित पवार और कई अन्य विधायक बीजेपी-शिवसेना (शिंदे गुट) के साथ सरकार में शामिल हो गए थे.
इसके बाद चुनाव आयोग ने अजित पवार के गुट को असली एनसीपी माना और नाम, चिह्न उसे सौंप दिया. वहीं शरद पवार गुट को नया नाम और चिह्न मिला. रोहित पवार, शरद पवार के साथ हैं और बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार पर लगातार सवाल उठाते रहे हैं.