
JNU से पढ़ाई करने वाले छात्रों में देश के मौजूदा शीर्ष मंत्री भी शामिल हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने JNU से इकोनॉमिक्स में एमए किया है. आज वह देश की आर्थिक नीतियों की जिम्मेदारी संभाल रही हैं. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने JNU से इंटरनेशनल रिलेशंस में पीएचडी की है. आज वह भारत की विदेश नीति को दुनिया के सामने मजबूती से रखते हैं. यह दिखाता है कि JNU की पढ़ाई छात्रों को वैश्विक सोच और गहरी समझ देती है.

JNU का छात्र राजनीति से गहरा रिश्ता रहा है. सीताराम येचुरी, जो लंबे समय तक CPI(M) के महासचिव रहे, JNU के छात्र थे और छात्रसंघ अध्यक्ष भी रह चुके थे. उनका 2024 में निधन हो गया. डी. राजा, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) के महासचिव, ने भी JNU से पढ़ाई की और यहीं से राजनीति की समझ विकसित की, इन नेताओं ने दशकों तक भारतीय राजनीति को दिशा दी.
Published at : 21 Jan 2026 05:52 PM (IST)


