Tuesday, October 28, 2025
Homeविज्ञान और तकनीकीविकीपीडिया को पछाड़ने के लिए एलन मस्क ने लॉन्च किया Grokipedia, जानें...

विकीपीडिया को पछाड़ने के लिए एलन मस्क ने लॉन्च किया Grokipedia, जानें कैसे बदल देगा सर्च की तस्वीर


Elon Musk- India TV Hindi
Image Source : PTI
एलन मस्क

दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला, स्पेसएक्स सहित एक्स के मालिक एलन मस्क ने इंटरनेट की दुनिया में फिर तहलका मचा दिया है। उन्होंने विकीपीडिया को पीछे छोड़ने को लिए नया ग्रोकिपीडिया (Grokipedia) को लॉन्च कर दिया है जो कि एआई पावर्ड इनसाइक्लोपीडिया है। ये पूरी तरह उनके चैटबोट की मदद से चलेगा। विकीपीडिया की तरह इसमें पब्लिक एडिटिंग का ज्यादा दखल नहीं होगा और ये बेहद सीमित होगी। वहीं इसका ज्यादा से ज्यादा जोर एलन मस्क के एआई फैक्ट-चेक नॉलेज सिस्टम पर होगा। टेक अरबपति ने इस ऑनलाइन इनसाइक्लोपीडिया की लॉन्चिंग के साथ दावा किया ये उनके खुद की रूढ़िवादी राजनीतिक रुख के ज्यादा नजदीक होगा और विकीपीडिया के ज्यादा जागृत रुख से अलग है।

एलन मस्क ने कहां किया ऐलान

एलन मस्क ने जाहिर तौर पर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस बात का ऐलान किया और इस ग्रोकिपीडिया के बारे में जानकारी देते हुए एक पोस्ट किया। अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर एलन मस्क ने लिखा कि “Grokipedia.com का वर्जन 0.1 अब लाइव हो गया है। इसका वर्जन 10 गुना ज्यादा बेहतर होगा, हालांकि ये 0.1 पर भी विकीपीडिया से बेहतर रहेगा।”

ग्रोकिपीडिया की सोमवार दोपहर बाद लॉन्चिंग के बाद इसके Grokipedia.com यूआरएल पर लाखों एंट्री आ गईं जिसके बाद ये कुछ समय के लिए क्रैश हो गया। इस पर करीब 8 लाख एआई पावर्ड एंट्री आ गईं जबकि विकीपीडिया पर 8 मिलियन मानवलिखित यानी लोगों की तरफ से लिखी गईं एंट्री थीं। Grokipedia.com को एक्सेस करने पर देखा गया कि इसका डार्क बैकग्राउंड है और इसका सर्च बार भी डार्क बैकग्राउंड पर ही है। इसका फॉन्ट स्टाइल चैटजीपीटी से मिलताजुलता है। वेबसाइट का लैंडिंग पेज देखने पर पाया कि पहले दिन 885,279 आर्टिकल्स देखे गए और इसकी तुलना में इंग्लिश विकीपीडिया पर 7081,705 आर्टिकल्स देखे गए।

हालांकि कई यूजर्स ने एलन मस्क की पोस्ट के नीचे कमेंट किया हुआ है कि इस इनसाइक्लोपीडिया में सब कुछ ठीक नहीं है और ये गलत जवाब दे रहा है। कुछ यूजर्स का ये भी कहना है कि ये Grokipedia केवल एलन मस्क का महिमामंडन कर रहा है और मस्क के बारे में ही अच्छी-अच्छी बातें दिखा रहा है. ग्रोकिपीडिया को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं कि इंटरनेट पर सर्च का तरीका पूरी तरह बदल देगा और एलन मस्क का राज इस पर होने की दिशा में आगे बढ़ा रहा है। एआई चूंकि पहले से मौजूद इंफॉरमेशन पर ही काम करता है तो इस पर भी पूरी सटीक जानकारी मिलने की गारंटी तो नहीं दी जा सकती लेकिन सर्च के तुरंत बाद इसमें लेटेस्ट अपडेट आने की सुविधा तो आपको मिलेगी, इसमें शक नहीं है।

ग्रोक्रिपीडिया की काफी जानकारी का सोर्स अभी भी विकीपीडिया

ग्रोक्रिपीडिया पर सर्च करने पर अभी जो कंटेट सोर्स दिखा रहा है उसका अर्थ है कि ये जानकारी विकीपीडिया से ली गई है। फिलहाल इसकी सूचना का प्राइमरी सोर्स विकीपीडिया में से है और इसके पीछे की काफी इंफॉर्मेशन विकीपीडिया से आ रही है।

यह भी पढ़ें

OpenAI भारत के चुनिंदा यूजर्स को देगा 1 साल के लिए ‘ChatGPT Go’ फ्री, जानें कब से और किन्हें मिलेगा मुफ्त





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments