
वनप्लस 15 सीरीज
OnePlus 15 के बाद कंपनी एक और दमदार फोन लॉन्च करने की तैयारी में है। वनप्लस का यह फोन 8000mAh की दमदार बैटरी समेत कई तगड़े फीचर्स के साथ आएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, वनप्लस के इस फोन को आने वाले कुछ सप्ताह में भारत समेत ग्लोबल मार्केट में पेश किया जा सकता है। यह फोन साल की शुरुआत में लॉन्च हुए OnePlus 13R का अपग्रेड होगा। वनप्लस ने इसे हाल ही में चीनी मार्केट में पेश किया है।
OnePlus 15 सीरीज का यह फोन कब लॉन्च होगा इसके बारे में फिलहाल आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की गई है। OnePlus 15R को चीन में लॉन्च हुए OnePlus Ace 6T के रीब्रांड वर्जन के तौर पर पेश किया जाएगा। इसमें OnePlus 13 में इस्तेमाल होने वाला Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर मिलेगा। इसके अलावा फोन में 16GB रैम और 1TB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा।
OnePlus 15R के फीचर्स (संभावित)
वनप्लस का यह स्मार्टफोन 1.5K रेजलूशन वाले OLED डिस्प्ले के सात आएगा। फोन का डिस्प्ले 165Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। इसमें 8000mAh बैटरी के साथ 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा मिल सकता है। फोन के बैक में 50MP का मेन और 8MP का सेकेंडरी कैमरा मिल सकता है। वहीं, यह फोन Android 16 पर बेस्ड OxygenOS 16 के साथ आएगा। यह फोन IP66 + IP68 + IP69 + IP69K रेटिंग के साथ पेश किया जाएगा। फोन पानी में डूबने या धूल-मिट्टी में खराब नहीं होगा।
OnePlus 15 की बात करें तो यह फोन सबसे तेज Qualcomm Snapdragon Elite 8 Gen 5 प्रोसेसर के साथ पेश होने वाला पहला फोन है। वनप्लस के इस फोन को भारत में 74,999 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है। वनप्लस में 16GB रैम के साथ 512GB तक स्टोरेज मिलता है। OnePlus 15 में 7300mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 120W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।
यह भी पढ़ें –
TCL ने लॉन्च किया 85 इंच की बड़ी स्क्रीन वाला LED Smart TV, घर बन जाएगा सिनेमा हॉल


