
स्टडी में इन इंफेक्शन के इलाज में इस्तेमाल की जाने वाली 15 एंटीबायोटिक दवाओं की जांच की गई. चौंकाने वाली बात यह रही कि इनमें से 13 दवाओं पर बैक्टीरिया ने 40 प्रतिशत से ज्यादा रेजिस्टेंस दिखाया. एक दवा पर तो यह आंकड़ा 78 प्रतिशत तक पहुंच गया.

एसएमएस अस्पताल में इंफेक्शन रोगों के नोडल अधिकारी डॉ. सुनील माहावर ने इस स्थिति को बेहद चिंताजनक बताया. उनके मुताबिक, एसिनेटोबैक्टर इंफेक्शन आमतौर पर गंभीर बीमारियों से जुड़ा होता है.
Published at : 16 Jan 2026 08:24 PM (IST)


