Wednesday, July 9, 2025
Homeविज्ञान और तकनीकीलॉन्च से पहले Geekbench पर दिखा Nothing Phone 3, कई फीचर्स हुए...

लॉन्च से पहले Geekbench पर दिखा Nothing Phone 3, कई फीचर्स हुए कंफर्म


Nothing Phone 3
Image Source : SORA.AI
नथिंग फोन 3

Nothing Phone 3 अगले महीने 1 जुलाई को भारत में लॉन्च होने वाला है। नथिंग का यह फोन 2023 में आए Phone 2 का अपग्रेड होगा। इस बार कंपनी ने फोन में कई नए फीचर्स जोड़े हैं। साथ ही, यह ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है। इस फोन के बारे में कंपनी कई चीजें आधिकारिक तौर पर कंफर्म भी कर रही है। यही नहीं, इस फोन को कई सर्टिफिकेशन साइट पर भी लिस्ट किया गया है। नथिंग का यह फोन फिलहाल गीकबेंच पर लिस्ट हुआ है, जहां फोन के प्रोसेसर की जानकारी रिवील हुई है।

प्रोसेसर डिटेल रिवील

गीकबेंच लिस्टिंग के मुताबिक, नथिंग के इस फ्लैगशिप फोन में Qualcomm Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर मिलेगा। यह ऑक्टाकोर प्रोसेसर पिछले साल आए Snapdragon 8s Gen 3 का अपग्रेड है और इसकी प्रोसेसिंग स्पीड भी बेहतर है। लिस्टिंग के मुताबिक, नथिंग के अपकमिंग फोन में 16GB तक रैम का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा फोन की स्टोरेज भी 512GB तक हो सकती है।

नथिंग फोन 3 को गीकबेंच पर Nothing A024 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट गया है। लिस्टिंग के मुताबिक, इसमें 2.02GHz वाला ऑक्टाकोर प्रोसेसर मिलेगा। इस फोन में 16GB रैम मिलेगा, जिसके साथ Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिलेगा। गीकबेंच पर इस फोन को सिंगलकोर में 2,067 और मल्टीकोर में 6,577 प्वाइंट्स मिले हैं। नथिंग का यह फोन मेड इन इंडिया होगा, जिसकी कीमत GBP 800 यानी लगभग 90,000 रुपये तक हो सकती है।

मिलेंगे ये फीचर्स?

Nothing के इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है। इसके साथ 45W फास्ट वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। यह स्मार्टफोन Android 15 पर बेस्ड Nothing OS 3 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। इसके बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसमें 50MP का प्राइमरी, 50MP का सेकेंडरी और 50MP का तीसरा कैमरा सेंसर मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। यही नहीं, इस सीरीज का यह पहला फोन होगा, जिसमें Glyph लाइटिंग नहीं दी जाएगी। इसके जगह कंपनी नई मैट्रिक्स लाइटिंग फीचर जोड़ सकती है।

यह भी पढ़ें –

iPhone ही नहीं, मेड इन इंडिया Android फोन का भी जलवा, रॉकेट की स्पीड से बढ़ी डिमांड





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments