Monday, November 24, 2025
Homeविज्ञान और तकनीकीलॉन्च कीमत से करीब 45,000 रुपये सस्ता मिल रहा ये आईफोन, फीचर्स...

लॉन्च कीमत से करीब 45,000 रुपये सस्ता मिल रहा ये आईफोन, फीचर्स के दम पर लेटेस्ट मॉडल से नहीं है कम


iPhone 15 Plus- India TV Hindi
Image Source : APPLE
आईफोन 15 प्लस

iPhone 15 Plus Discount: Apple के iPhone17 के लॉन्च के बाद से ही इसके पुराने मॉडल के दाम कम होने लगे हैं और कई तरह के सेल में आईफोन के पुराने वर्जन पर जबर्दस्त डिस्काउंट मिल रहा है। आईफोन 17 और आईफोन 17 प्रो में इस बार बड़ी स्क्रीन वाला फोन नहीं था जैसा आईफोन 15 प्लस में था। अगर आप बड़ी स्क्रीन वाला आईफोन 15 प्लस मिस कर रहे हैं तो आपके लिए बहुत अच्छा मौका है क्योंकि एक जगह पर ये बड़ा आईफोन आपको धमाकेदार छूट के साथ खरीदने का अवसर मिल रहा है।

साल 2023 में आईफोन 15 प्लस लॉन्च हुआ था और हम यहां इसके रिलायंस डिजिटल पर मिल रहे अच्छे प्राइस ऑफर के बारे में जानकारी दे रहे हैं। बता दें कि ये फोन 89,900 रुपये पर शुरुआती कीमत में लॉन्च हुआ था और इस समय रिलायंस डिजिटल पर ये फोन 48,403 रुपये में लिस्टेड है। इस तरह इस पर 41,497 रुपये की छूट आपको मिल रही है और इतना ही नहीं, आप इसके साथ बैंक ऑफर या कार्ड ऑफर भी क्लब कर सकते हैं। रिलायंस डिजिटल पर आईडीबीआई क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन पर सीधा 10 फीसदी यानी 4000 रुपये का इंस्टेंट एडीशनल डिस्काउंट आपको मिल सकता है। इस तरह 41,497 रुपये की छूट में 4000 रुपये का क्रेडिट कार्ड ऑफर मिलाकर कुल 45,497 रुपये की छूट आपको मिल सकती है। 89,900 रुपये का फोन आपको सीधा 44,403 रुपये का मिल सकता है और ये डील काफी आकर्षक लग रही है।

जानिए आईफोन 15 प्लस के कौनसे स्टोरेज वेरिएंट के लिए है ये ऑफर

आईफोन 15 प्लस के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट पर आपको ये ऑफर मिल रहा है और इस तरह ये फोन मौजूदा फोन ऑप्शन्स में भी आपको काफी आकर्षक लग सकता है।

iPhone 15 प्लस के स्पेसिफिकेशन्स 

Apple iPhone Plus 15 में एल्यूमिनियम फ्रेम के साथ IP68 की रेटिंग मिलती है। इसमें कंपनी ने 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दिया है जिसमें 2000 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है। परफॉर्मेंस के लिए इस आईफोन में Apple A16 Bionice चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए 48+12 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। iPhone 15 Plus में 6GB तक की रैम और 512GB तक की स्टोरेज मिलती है।

ये भी पढ़ें

WhatsApp का वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट्स फीचर लॉन्च, लंबे वॉयस मैसेज को आराम से टेक्स्ट में बदलें





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments