Tuesday, November 4, 2025
Homeविज्ञान और तकनीकीलेंसकार्ट लाएगी भारत के पहले AI पावर्ड स्मार्ट चश्मे, UPI पेमेंट से...

लेंसकार्ट लाएगी भारत के पहले AI पावर्ड स्मार्ट चश्मे, UPI पेमेंट से लेकर बातचीत-शॉपिंग तक का देंगे अनुभव


Lenskart AI Powered Glasses- India TV Hindi
Image Source : LENSKART.COM
लेंसकार्ट एआई पावर्ड चश्मे

Lenskart AI Powered Glasses: देश की मशहूर आइवियर कंपनी लेंसकार्ट दिसंबर में एआई से लैस ‘स्मार्ट’ चश्मे लाने की तैयारी में जुटी हुई है. ये भारत का पहला एआई पावर्ड चश्मा लाने वाली है और दिसंबर के आखिर तक एआई से लैस ‘स्मार्ट’ चश्मे पेश करने की योजना बना रही है। चश्मे और लेंस की रिटेल सेलर लेंसकार्ट सॉल्यूशंस लिमिटेड के एआई से लैस चश्मों के मामले से परिचित लोगों ने यह जानकारी दी है। कंपनी में इसे आंतरिक रूप से अभी ‘बी बाय लेंसकार्ट स्मार्टग्लासेस’ कहा जाता है। इन आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से लैस चश्मों के हेल्थ और वेलफेयर से जुड़े और अन्य जानकारी मुहैया कराने सहित यूपीआई पेमेंट करने में सक्षम होने की उम्मीद है।

जेमिनी 5 पर डेवलप होंगे लेंसकार्ट के स्मार्ट चश्मे

जेमिनी 5 पर डेवलप इन ‘स्मार्ट’ चश्मों की कीमत अभी तय नहीं की गई है। इससे जुड़ी जानकारी रखने वाले लोगों में से एक ने कहा, ‘‘ इन ‘स्मार्ट ग्लास’ का उद्देश्य ‘आईवियर’ एक्सपीरिएंस में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) और फाइनेंस को लाना है जहां आपका चश्मा न केवल विजन के लिए बल्कि बातचीत और सुविधा के लिए भी होगा।’’ इसके संभवतः क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन एआर1 जेन-1 मंच द्वारा संचालित होने की उम्मीद है। यह एक ‘चिपसेट’ है। इस बारे में जानकारी हासिल करने के लिए लेंसकार्ट से संपर्क किया लेकिन उनकी ओर से कोई जवाब नहीं मिला।

भारतीय ग्राहकों की जरूरतों के मुताबिक होगी एआई स्मार्ट चश्मों की कीमत

लेंसकार्ट चूंकि भारत के पहले एआई पावर्ड स्मार्ट चश्मे लेकर आ रही है तो उसकी नजर तेजी से बढ़ रहे स्मार्ट आईवियर के मार्केट पर है, लिहाजा कंपनी अपने एआई स्मार्ट चश्मों की कीमत को तर्कसंगत और उचित रखने पर ध्यान देगी। स्मार्ट आईवियर मार्केट में इसका सीधा मुकाबला मेटा रे-बैन स्मार्ट ग्लासेस और अमेजन इको ई-फ्रेम्स से हो सकता है लेकिन भारतीय कंपनी होने के चलते लेंसकार्ट को थोड़ा ज्यादा फायदा मिलने की उम्मीद है।

स्टॉक मार्केट में उतरने जा रही है लेंसकार्ट

लेंसकार्ट का आईपीओ इस समय खुला हुआ है और ये 4 नवंबर तक खुला रहेगा। आईपीओ के बाद इसके शेयरों की लिस्टिंग 10 नवंबर को की जाएगी और इसके बाद ही लेंसकार्ट के स्मार्ट चश्मों के बाजार में आने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें

Lava Agni 4 की लॉन्च डेट कन्फर्म, नवंबर में इस तारीख को करेगा एंट्री, होंगे ये खास फीचर्स





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments