
घरेलू शेयर बाजार में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को गिरावट देखी जा रही है। सुबह 9 बजकर 28 मिनट के करीब बीएसई सेंसेक्स 131.53 अंक की गिरावट के साथ घरेलू शेयर बाजार 85,580.84 के लेवल पर कारोबार करता दिखा। इसी तरह, एनएसई निफ्टी भी इसी समय 42.45 अंक की गिरावट के साथ 26,144 के स्तर पर ट्रेड करता दिखा। शुरुआती कारोबार में निफ्टी में हिंडाल्को, टेक महिंद्रा, टीसीएस, टाटा स्टील और मैक्स हेल्थकेयर बड़े गेनर के तौर पर दिखे, जबकि बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, सिप्ला, NTPC और मारुति सुजुकी में गिरावट
सबसे ज्यादा गिरावट रियल्टी इंडेक्स में
सेक्टोरल लेवल पर देखें तो आईटी सेक्टर को छोड़कर, बाकी सभी प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं। सबसे ज्यादा गिरावट रियल्टी इंडेक्स में दिख रहा है, जो लगभग 0.5% नीचे है। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी हल्की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं, जो बाजार की व्यापक कमजोरी को दर्शाता है। दुनिया भर में, निवेशक इस हफ्ते के आखिर में फेड के पॉलिसी फैसले से पहले सावधान हैं, क्योंकि दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के सेंट्रल बैंक से रेट में कटौती की उम्मीद है।

सोमवार को शुरुआती सत्र के दौरान बीएसई में शामिल शेयरों का प्रदर्शन।
मार्केट एक्सपर्ट की राय
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट, वीके विजयकुमार ने कहा कि इस साल इकोनॉमी को दिए गए बड़े फिस्कल और मॉनेटरी स्टिमुलस ने GDP ग्रोथ में तेज़ी से सुधार किया है, जैसा कि Q2 GDP ग्रोथ के 8.2 परसेंट की रफ्तार से पता चलता है, और आरबीआई का FY 26 GDP ग्रोथ को बढ़ाकर 7.3 परसेंट करना मार्केट के लिए अच्छा संकेत है।
रुपया 16 पैसे गिरकर 90.11 पर आया
सोमवार को शुरुआती कारोबार में US डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे गिरकर 90.11 पर आ गया। कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों और लगातार विदेशी फंड के निकलने से यह दबाव में आया। पीटीआई की खबर के मुताबिक, फॉरेक्स ट्रेडर्स ने कहा कि कॉर्पोरेट्स, इंपोर्टर्स और विदेशी पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स की तरफ से डॉलर की मजबूत डिमांड ने रुपये पर दबाव डाला। इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज में, रुपया US डॉलर के मुकाबले 90.07 पर खुला और फिर 90.11 पर आ गया, जो पिछले बंद भाव से 16 पैसे कम है। शुक्रवार को, भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा छह महीने में पहली बार मुख्य पॉलिसी इंटरेस्ट रेट में कटौती के बाद, रुपया US डॉलर के मुकाबले 89.95 पर बंद हुआ।


