Saturday, November 1, 2025
Homeविज्ञान और तकनीकीलाखों का iPhone नहीं है Safe? नई स्टडी में बड़ा खुलासा, Android...

लाखों का iPhone नहीं है Safe? नई स्टडी में बड़ा खुलासा, Android यूजर्स हुए खुश


apple, iphone- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV
आईफोन

अगर, आप 1 लाख रुपये का iPhone खरीदकर ये सोच रहे होंगे कि आपका निजी डेटा सुरक्षित है तो आप गलत हैं। ये हम नहीं एक नई स्टडी कह रही है। इस स्टडी में दावा किया गया है कि Android के मुकाबले iPhone पर ज्यादा फर्जी मैसेज के जरिए अटैक किया जाता है। वहीं, एंड्रॉइड फोन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स iPhone के मुकाबले 58% कम स्पैम मैसेज का शिकार बनते हैं यानी एंड्रॉइड यूजर्स को फिशिंग या फ्रॉड वाले मैसेज कम आते हैं।

सर्वे में चौंकाने वाले खुलासे

Google और YouGov ने भारत समेत कई देशों में इसके बारे में सर्वे किया है। भारत और ब्राजील के 5,000 स्मार्टफोन यूजर्स ने इस सर्वे में भाग लिया है। सर्वे में शामिल Android फोन यूजर्स ने दावा किया है उन्हें कोई स्कैम टेक्स्ट मैसेज नहीं मिला है। वहीं, आईफोन यूजर्स को इसके मुकाबले 58% तक ज्यादा फर्जी मैसेज मिले हैं।

इस सर्वे में भाग लेने वाले यूजर्स के मुताबिक, एंड्रॉइड के मुकाबले iPhone में साइबर अटैक का ज्यादा खतरारहता है। एंड्रॉइड यूजर्स आईफोन के मुकाबले 58% तक कम साइबर अटैक का शिकार होते हैं। सर्वे में भाग लेने वाले आईफोन यूजर्स का कहना है कि उन्हें स्पैम या फेक लिंक वाले टेक्स्ट मैसेज भारी मात्रा में मिलते हैं, जो ऑनलाइन फ्रॉड का बड़ा कारण है।

iPhone यूजर्स को बड़ा खतरा

स्टडी के मुताबिक, ऐसा Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म की सिक्योरिटी और मैसेज फिल्टरिंग सिस्टम की वजह से देखा गया है। यूजर्स के मुताबिक, आईफोन यूजर्स के फोन पर एंड्रॉइड यूजर्स के मुकाबले 96% तक ज्यादा स्कैम वाले टेक्स्ट मैसेज भेजे गए। वहीं, एंड्रॉइड यूजर्स के पास आईफोन के मुकाबले 96% तक कम स्पैम वाले टेक्स्ट मैसेज प्राप्त हुए हैं।

वहीं, Leviathan Security Group द्वारा किए गए सर्वे की मानें तो प्रीमियम फोन जैसे कि iPhone 17, Google Pixel 10, Motorola Razr+, Samsung Galaxy Z Fold 7 आदि में स्कैम और फ्रॉड सेफ्टी को टेस्ट किया गया। इस स्टडी के मुताबिक, गूगल के इस साल लॉन्च हुए Pixel 10 Pro में सबसे मजबूत डिफॉल्ट स्कैम और फ्रॉड सिक्योरिटी मिलती है।

गूगल ने बताया कि AI के जरिए होने वाले फ्रॉड काफी बढ़ गए हैं। इसकी वजह से दुनियभर में 400 अरब डॉलर से ज्यादा का नुकसान हर साल हो रहा है। Android फोन में एआई का इस्तेमाल बड़ी मात्रा में स्कैम रोकने के लिए भी किया जा रहा है। एआई बेस्ड यह सिस्टम हर महीने 10 अरब से भी ज्यादा स्पैम कॉल और मैसेज को ब्लॉक कर रहा है।

सबसे ज्यादा सिक्योर फो

इस स्टडी के मुताबिक, Google Pixel 10 सीरीज को सबसे सिक्योर स्मार्टफोन कहा जा रहा है। इस एंड्रॉइड फोन में मिलने वाले एआई फीचर्स यूजर्स को साइबर अटैक से बचाते हैं।

यह भी पढ़ें –

Google Chrome यूजर्स के लिए सरकार की वॉर्निंग, तुरंत करें अपडेट नहीं तो होगा बड़ा नुकसान





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments