मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने लंबे इंतजार के बाद शुक्रवार को 48वें वार्षिक आम बैठक में अपनी सब्सिडियरी कंपनी रिलायंस जियो के आईपीओ का ऐलान कर दिया। उन्होंने कहा कि आज, मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि जियो अपने आईपीओ के लिए सभी तैयारियां कर रहा है। आरआईएल के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर ने कहा कि रिलायंस जियो संभवतः 2026 की पहली छमाही में लिस्टेड हो जाएगा।
क्या होता है आईपीओ?
IPO यानी Initial Public Offering (प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम) वह प्रक्रिया है जिसके तहत कोई निजी कंपनी पहली बार अपने शेयर आम जनता को बेचने के लिए बाजार में उतारती है। यह एक बड़ा और महत्वपूर्ण कदम होता है, जिसमें कंपनी निजी से सार्वजनिक रूप में परिवर्तित हो जाती है। इसके लिए कंपनी को नियामक संस्था SEBI से अनुमति लेनी होती है और कई कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करना पड़ता है। एक बार जब कंपनी पब्लिक हो जाती है, तो उसके शेयर शेयर बाजार (जैसे BSE या NSE) में लिस्ट हो जाते हैं और आम लोग उनमें निवेश कर सकते हैं।
रिलायंस इंटेलिजेंस के गठन की घोषणा
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने शुक्रवार को एक नई पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, रिलायंस इंटेलिजेंस के गठन की घोषणा की, जिसमें बड़े पैमाने पर एआई इंफ्रास्ट्रक्चर होगा। साथ ही, कंपनी ने वैश्विक तकनीकी दिग्गज मेटा और गूगल के साथ नई साझेदारियों पर से भी पर्दा हटाया। इस अवसर पर कंपनी ने सभी के लिए और हर जगह एआई के अपने दृष्टिकोण को भी रेखांकित किया। अंबानी ने कंपनी की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में कहा कि रिलायंस इंटेलिजेंस गीगावाट-स्तरीय, एआई-तैयार डेटा सेंटर बनाएगी, जो हरित ऊर्जा से संचालित होंगे और राष्ट्रीय स्तर पर प्रशिक्षण और अनुमान के लिए डिज़ाइन किए गए होंगे।
रिलायंस का खुदरा कारोबार तेज बढ़ेगा
रिलायंस इंडस्ट्रीज की निदेशक ईशा अंबानी ने शुक्रवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज की वार्षिक आम बैठक (AGM) को संबोधित करते हुए कहा कि देश की अग्रणी रिटेलर कंपनी रिलायंस रिटेल को अगले तीन सालों में 20 प्रतिशत की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर से बढ़ने का भरोसा है, जिसे इसके सभी क्षेत्रों में संरचनात्मक विकास के अनुकूल वातावरण से मदद मिलेगी। रिलायंस रिटेल, जो अपनी ऑनलाइन बिक्री का विस्तार कर रही है और अपनी क्विक कॉमर्स पहुंत को बढ़ा रही है, को उम्मीद है कि उसका 20 प्रतिशत राजस्व इन माध्यमों से आएगा।