भारतीय शेयर बाजार में पिछले हफ्ते बड़ी गिरावट रही। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 742.74 अंक लुढ़का। बाजार में गिरावट से सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों के मार्केट कैप में बड़ी गिरावट आई। सेंसेक्स की शीर्ष 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से छह के बाजार पूंजीकरण में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 94,433.12 करोड़ रुपये की गिरावट आई। इनमें सबसे ज्यादा नुकसान में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और रिलायंस इंडस्ट्रीज रहीं। इसके चलते इन दो कंपनियों के स्टॉक में निवेश करने वाले निवेशकों को सबसे अधिक नुकसान हुआ। पिछले सप्ताह समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, भारती एयरटेल, इन्फोसिस और हिंदुस्तान यूनिलीवर के बाजार मूल्यांकन में गिरावट आई।
टूटते बाजार में इन 4 कंपनियों ने कमाई कराई
वहीं, टूटते बाजार में भी ICICI Bank, भारतीय स्टेट बैंक (SBI), बजाज फाइनेंस और भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की बाजार हैसियत बढ़ गई। इसके चलते इन कंपनियों में निवेश करने वाले निवेशकों को फायदा हुआ। बताते चलें कि पिछले हफ्ते भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का बाजार पूंजीकरण 13,208.44 करोड़ रुपये बढ़कर 7,34,763.97 करोड़ रुपये हो गया। बजाज फाइनेंस की बाजार हैसियत 5,282.15 करोड़ रुपये बढ़कर 5,85,292.83 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। आईसीआईसीआई बैंक का मूल्यांकन 3,095 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 10,18,008.73 करोड़ रुपये हो गया। एलआईसी का बाजार पूंजीकरण 506 करोड़ रुपये बढ़कर 5,83,828.91 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
किस कंपनी का कितना घटा मार्केट कैप
सप्ताह के दौरान टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 27,334.65 करोड़ रुपये घटकर 11,54,115.65 करोड़ रुपये रह गया। सबसे अधिक नुकसान टीसीएस को ही हुआ। रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार हैसियत 24,358.45 करोड़ रुपये घटकर 19,98,543.22 करोड़ रुपये पर आ गई। एचडीएफसी बैंक का मूल्यांकन 20,051.59 करोड़ रुपये घटकर 15,00,917.42 करोड़ रुपये रहा। भारती एयरटेल के बाजार पूंजीकरण में 11,888.89 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 10,83,998.73 करोड़ रुपये पर आ गया। हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 7,330.72 करोड़ रुपये घटकर 5,84,789.77 करोड़ रुपये रहा। इन्फोसिस की बाजार हैसियत 3,468.82 करोड़ रुपये घटकर 6,59,096.12 करोड़ रुपये रह गई।
रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप पर कायम
शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, इन्फोसिस, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एलआईसी का स्थान रहा।