Tuesday, July 22, 2025
Homeशिक्षाराजस्थान में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, बिजली विभाग में टेक्नीशियन पदों...

राजस्थान में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, बिजली विभाग में टेक्नीशियन पदों पर निकली 2163 वैकेंसी


राजस्थान सरकार ने उन युवाओं के लिए शानदार मौका दिया है जो ITI की पढ़ाई कर चुके हैं और सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं. राज्य के तीनों प्रमुख बिजली वितरण निगमों – जयपुर विद्युत वितरण निगम (JVVNL), जोधपुर विद्युत वितरण निगम (JDVVNL) और अजमेर विद्युत वितरण निगम (AVVNL) में टेक्नीशियन-III के पदों पर कुल 2163 रिक्तियों की घोषणा की गई है.

इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन की शुरुआत पहले ही 21 फरवरी से हो चुकी थी और इसकी अंतिम तिथि 20 मार्च थी. शुरुआत में केवल 216 पदों के लिए भर्ती निकाली गई थी, लेकिन अब सरकार ने 1947 नए पदों को शामिल करते हुए कुल रिक्तियों की संख्या 2163 कर दी है.

किन विभागों में कितने पद?

इन 2163 पदों में से सबसे ज्यादा भर्तियां जोधपुर विद्युत वितरण निगम में निकाली गई हैं. इसके बाद जयपुर और अजमेर के निगमों में भी सैकड़ों पद खाली हैं. इसके अलावा राजस्थान राज्य उत्पादन निगम में भी पद भरे जाएंगे.

योग्यता और उम्र सीमा

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में ITI का प्रमाणपत्र होना चाहिए.

उम्र की बात करें तो आवेदक की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम 28 साल तय की गई है. हालांकि, आरक्षित वर्गों को सरकार की नीति के अनुसार उम्र में छूट दी जाएगी.

यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में शिक्षक बनने का सुनहरा मौका, अब 21 जुलाई तक करें आवेदन

सिलेक्शन कैसे होगा?

उम्मीदवारों का चयन एक तय प्रक्रिया से किया जाएगा, जिसमें सबसे पहले प्रीलिम्स परीक्षा, फिर मेन्स एग्जाम, उसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और अंत में मेडिकल एग्जाम शामिल हैं.

कितनी है फीस?

इस भर्ती के लिए सामान्य वर्ग और अन्य राज्य के उम्मीदवारों को 1000 रुपये, जबकि एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी, एमबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 500 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा.

आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज

  • 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
  • ITI प्रमाणपत्र या डिप्लोमा
  • पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर
  • जाति प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी

कैसे करें आवेदन?

  • आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को energy.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा.
  • होम पेज पर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें. फिर ‘Apply Online’ के विकल्प को चुनें.
  • ‘New Registration’ पर क्लिक करके सभी जरूरी डिटेल्स भरें.
  • अपने दस्तावेज़ अपलोड करें और फीस जमा करके फॉर्म सबमिट करें.

यह भी पढ़ें: सिर्फ टिकट बुक करने से नहीं मिलेगा रूस का वीजा, बैंक बैलेंस और जवाब दोनों चाहिए पक्के!  

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments