Sunday, July 27, 2025
HomeBreaking News'रद्द होना चाहिए भारत-पाकिस्तान मैच, देश से बढ़कर कुछ नहीं', मोहम्मद शमी...

‘रद्द होना चाहिए भारत-पाकिस्तान मैच, देश से बढ़कर कुछ नहीं’, मोहम्मद शमी के कोच ने सरकार से की मांग


जब से 2025 एशिया कप के शेड्यूल का एलान हुआ है, तब से पूरे देश में भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर तगड़ा विरोध हो रहा है. हर देशवाली पाकिस्तान से खेलने को लेकर गुस्से में है. इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी ने सरकार से भारत-पाकिस्तान मैच रद्द करने की मांग की है. 

शमी के कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा, “यूं तो खेल में राजनीति नहीं आनी चाहिए, लेकिन पाकिस्तान ने जो किया है, उसे देखते हुए मैं यही चाहूंगा कि यह मैच न खेला जाए. देश से बढ़कर कुछ नहीं है. जो मुल्क हमें इतनी तकलीफ दे रहा है, उसके साथ संबंध नहीं रखने चाहिए.”

शमी के कोच ने भारत सरकार से भारत-पाकिस्तान के मैच रद्द करने की मांग करते हुए कहा, “मैं भारत सरकार से यही मांग करना चाहूंगा हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच जो भी मैच हो रहे हैं, उन्हें रद्द कर दिया जाए. जब पाकिस्तान, भारत में माहौल बिगाड़ने की कोशिश बंद कर देगा, तभी उनके साथ मैच खेले जाएं.”

बता दें कि 2025 एशिया कप में दो बार भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा. पहले लीग स्टेज में 14 सिंतबर को मैच होगा, फिर सुपर-4 में 21 सितंबर को दोबारा दोनों टीमें भिड़ेंगी. अगर फाइनल में दोनों टीमें प्रवेश करती हैं तो फिर भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में 3 मुकाबले होंगे.

बता दें कि इसी साल 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादी हमला हुआ था, जिसमें 26 नागरिक मारे गए. इस हमले की जिम्मेदारी ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ ने ली थी. इसके बाद भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर‘ के जरिए पाकिस्तान को करारा जवाब दिया था. तब से ही पाकिस्तान से मैच न खेलने की मांग हो रही है. हाल ही में भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड्स 2025 का मुकाबला रद्द हुआ था. भारत के कई नामी खिलाड़ी पहले ही इस मुकाबले से अपना नाम वापस ले चुके थे. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से साफ मना कर दिया था.



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments