Friday, January 16, 2026
Homeअर्थव्यवस्थाये 4 सरकारी बैंक सबसे सस्ता कार लोन कर रहे ऑफर, ₹12...

ये 4 सरकारी बैंक सबसे सस्ता कार लोन कर रहे ऑफर, ₹12 लाख लोन की EMI चार साल के लिए कितनी बनेगी?


बैंक कार लोन पर कोई प्री-पेमेंट पेनल्टी भी नहीं वसूल रहे हैं।- India TV Paisa

Photo:FREEPIK बैंक कार लोन पर कोई प्री-पेमेंट पेनल्टी भी नहीं वसूल रहे हैं।

अगर आप नई कार खरीदने के लिए ₹12 लाख लोन लेने की योजना बना रहे हैं और सबसे कम ब्याज दर पर EMI चाहते हैं, तो कुछ सरकारी बैंक (पब्लिक सेक्टर बैंक) अभी भी सबसे आकर्षक विकल्प साबित हो रहे हैं। जनवरी 2026 में कई प्रमुख सरकारी बैंकों ने कार लोन की ब्याज दरें 7.40% से शुरू करके काफी प्रतिस्पर्धी रखी हैं, खासकर अच्छे क्रेडिट स्कोर वाले ग्राहकों के लिए। कम ब्याज दर से न सिर्फ मासिक EMI कम होगी, बल्कि कुल ब्याज भुगतान भी काफी बच जाएगा। आइए जानते हैं इन बैंकों की मौजूदा दरें। 

इंडियन ओवरसीज बैंक

सार्वजनिक क्षेत्र का इंडियन ओवरसीज बैंक मौजूदा समय में 7.60 प्रतिशत सालाना ब्याज दर पर नई कार के लिए लोन ऑफर कर रहा है।  बैंक का यह लोन 84 समान मासिक किस्तों में चुकाया जा सकता है। बैंक के लोन में पति/पत्नी, बेटा, बेटी, पिता, माता (लोन चुकाने की क्षमता जानने के लिए पिता और माता की इनकम को जोड़ा जा सकता है)।

केनरा बैंक

अगर आप केनरा बैंक से कार लोन या व्हीकल लोन लेना चाहते हैं तो आपको यहां 7.95 प्रतिशत सालाना आधार पर कार लोन या नई टार पहिया खरीदने के लिए लोन ऑफर कर रहे हैं। इस बैंक के कार लोन में रकम की कोई ऊपरी सीमा नहीं। नई गाड़ी के लिए 90% तक फाइनेंसिंग उपलब्ध है। कोई प्री-पेमेंट पेनल्टी भी नहीं देनी पड़ेगी। दूसरी और उसके बाद की गाड़ियों की खरीद के लिए फाइनेंसिंग की सुविधा है। 

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया भी फिलहाल 7.50 प्रतिशत की शुरुआती ब्याज दर पर कार लोन मिल रहा है। अगर आपका सिबिल स्कोर शानदार है और बाकी पात्रता को आप पूरी करते हैं तो आपको इतनी सस्ती दर पर कार लोन मिल सकता है। नई चार पहिया गाड़ी खरीदने के लिए लिए जा रहे लोन पर आपको फ्लैट 1000 रुपये प्लस GST प्रोसेसिंग फीस के तौर पर चुकाना होगा। 

बैंक ऑफ इंडिया

पब्लिक सेक्टर का बैंक ऑफ इंडिया फिलहाल 7.60% की शुरुआती ब्याज दर पर नई कार खरीदने के लिए लोन ऑफर कर रहा है। ब्याज दर की गणना डेली रिड्यूसिंग बैलेंस यानी हर घटते बैलेंस पर की जाती है। प्रोसेसिंग चार्ज के तौर पर आपको लोन अमाउंट का 0.25 प्रतिशत तक देना पड़ सकता है जो 2500 से लेकर 10,000 रुपये के बीच तय है। अगर आप इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीद रहे हैं तो, लागू प्रोसेसिंग फीस में 50% की छूट मिलेगी।

12 लाख की 4 साल के लिए ईएमआई

अगर आप यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से 7.50 प्रतिशत की शुरुआती ब्याज दर पर कार लोन 4 साल के लिए रहे हैं तो कैलकुलेशन के मुताबिक, आपकी मंथली ईएमआई 29,014.68 रुपये बनेगी। इस लोन पर आपको कैलकुलेशन के हिसाब से 1,92,704.75 रुपये ब्याज चुकाएंगे। बैंक को कुल 13,92,704.75 रुपये लौटाएंगे।

Latest Business News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments