Sunday, December 28, 2025
Homeअर्थव्यवस्थाये कार कंपनी भी 1 जनवरी से कीमतों में 2 प्रतिशत तक...

ये कार कंपनी भी 1 जनवरी से कीमतों में 2 प्रतिशत तक करेगी बढ़ोतरी, हर मॉडल पर लागू


इससे पहले कई कार निर्माता भी जनवरी से वाहनों की कीमतें बढ़ाने की घोषणा कर चुके हैं। - India TV Paisa

Photo:ऑफिशियल वेबसाइट इससे पहले कई कार निर्माता भी जनवरी से वाहनों की कीमतें बढ़ाने की घोषणा कर चुके हैं।

रेनॉ इंडिया ने शुक्रवार को घोषणा की कि बढ़ती इनपुट लागत के प्रभाव को संतुलित करने के लिए वह जनवरी से अपने वाहनों की कीमतों में 2 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेगी। यह फ्रेंच ऑटोमोबाइल कंपनी भारतीय बाजार में फिलहाल तीन मॉडल- क्विड, ट्राइबर और काइगर की बिक्री करती है। कंपनी द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि कीमतों में यह बढ़ोतरी मॉडल और वेरिएंट के अनुसार अलग-अलग होगी। रेनॉ ने स्पष्ट किया कि बढ़ते इनपुट कॉस्ट और मौजूदा मैक्रो-आर्थिक परिस्थितियों के चलते यह कदम उठाना जरूरी हो गया है।

ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद और सेवाएं देगी

रेनॉ इंडिया ने यह भी भरोसा दिलाया कि कीमतों में बदलाव के बावजूद कंपनी अपने ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद और सेवाएं प्रदान करने तथा बेहतर वैल्यू फॉर मनी सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता पर कायम रहेगी। गौरतलब है कि इससे पहले मर्सिडीज-बेंज, बीएमडब्ल्यू और ऑडी जैसे कई लग्ज़री कार निर्माता भी जनवरी से वाहनों की कीमतें बढ़ाने की घोषणा कर चुके हैं। इन कंपनियों ने इसके पीछे यूरो के मुकाबले रुपये की कमजोरी को प्रमुख कारण बताया है।

रेनॉ की कारें

KWID

छोटी कार सेगमेंट में रेनॉ की कार KWID काफी पॉपुलर है। ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, KWID कार की एक्स शोरूम कीमत ₹4,29,900 है। इस कार में 16 स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स मौजूद हैं। 279 लीटर का बूट स्पेस है। कार का ग्राउंड क्लियरेंस 184mm है। इसमें आपको 20.32 सेंटीमीटर का टच स्क्रीन मीडिया एनएवी भी मिलता है। कार में एलईडी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है। इसमें 999cc क्षमता के इंजन से लैस है।

TRIBER

यह भी कार रेनॉ की एक खास कार है। यह 5 से 7 सीटर कार ग्राहकों को एक फैमिली कार के तौर पर विकल्प उपलब्ध कराती है। इस कार की एक्सशोरूम कीमत ₹5,76,300 है। यह कार 21 सेफ्टी फीचर्स, 625 लीटर बूट स्पेस, 20.32 सेंटीमीटर डिस्प्ले लिंक फ्लोटिंग टचस्क्रीन से लैस है। यह कार चार वर्जन में उपलब्ध है।

KIGER

KIGER रेनॉ की सबसे लेटेस्ट कार है। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत भी ₹5,76,300 है। इसमें 405 लीटर का बूट स्पेस, 21 स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स, 29 लीटर कैबिन स्टोरेज, 3 ड्राइव मोड-ईको नॉर्मल और स्पोर्ट, मौजूद है। कार में 205mm का हाई ग्राउंड क्लियरेंस मिलता है। यह कार भी चार वर्जन में उपलब्ध है।

Latest Business News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments