Wednesday, October 29, 2025
Homeशिक्षायूपीएससी ने जारी किए CDS-2 और NDA/NA-2 का एडमिट कार्ड, इस दिन...

यूपीएससी ने जारी किए CDS-2 और NDA/NA-2 का एडमिट कार्ड, इस दिन होगी परीक्षा


संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 4 सितंबर को संयुक्त रक्षा सेवा (CDS 2) और राष्ट्रीय रक्षा अकादमी व नौसेना अकादमी (NDA/NA 2) परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं. इस परीक्षा के लिए जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, वे अब आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी. प्रवेश पत्र परीक्षा दिवस पर अनिवार्य रूप से साथ ले जाना जरूरी है. इसके बिना उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा.

एडमिट कार्ड के साथ लाना होगा फोटो आईडी

यूपीएससी ने स्पष्ट किया है कि अगर किसी उम्मीदवार के एडमिट कार्ड पर फोटो साफ नहीं है, या नाम और तारीख दिखाई नहीं दे रही है, तो उन्हें प्रत्येक सत्र के लिए तीन पासपोर्ट साइज की हालिया तस्वीरें (नाम और फोटो की तारीख के साथ) और एक वैध फोटो पहचान पत्र साथ लाना होगा.

यह भी पढ़ें- ​एसएससी सीजीएल 2025 परीक्षा का जारी हुआ शेड्यूल, इस डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड होगी सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड

आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि फोटो स्पष्ट न होने की स्थिति में उम्मीदवार की पहचान सत्यापित करने के लिए ये दस्तावेज जरूरी होंगे.

  • कब होगी UPSC NDA और CDS परीक्षा?
  • यूपीएससी सीडीएस 2 परीक्षा 14 सितंबर को तीन सत्रों में आयोजित होगी—
  • अंग्रेजी परीक्षा सुबह 9 बजे से 11 बजे तक
  • सामान्य ज्ञान परीक्षा दोपहर 12:30 बजे से 2:30 बजे तक
  • प्रारंभिक गणित परीक्षा शाम 4 बजे से 6 बजे तक
  • वहीं, यूपीएससी एनडीए और एनए 2 परीक्षा भी 14 सितंबर को ही आयोजित होगी, लेकिन इसे दो सत्रों में लिया जाएगा.
  • पहला सत्र सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक
  • दूसरा सत्र दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक

    परीक्षा के दिन के लिए जरूरी निर्देश

  • उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर समय से कम से कम 30 मिनट पहले पहुंचना होगा.
  • प्रवेश पत्र और वैध फोटो आईडी कार्ड अनिवार्य रूप से साथ रखें.
  • यदि एडमिट कार्ड पर फोटो स्पष्ट नहीं है तो अतिरिक्त तस्वीरें भी ले जाएं.
  • परीक्षा के दौरान आयोग द्वारा जारी सभी निर्देशों का पालन करना जरूरी होगा.

    यह भी पढ़ें-  NIRF Ranking 2025: एनआईआरएफ रैंकिंग 2025 जारी, ओवरऑल कैटेगरी में इस कॉलेज ने किया टॉप

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments