
मैजिकपिन
Magicpin-Rapido Partnership: ऑनलाइन ऑर्डर पर खाने का सामान पहुंचाने वाले मंच जोमैटो और स्विगी का मुकाबला करने के लिए देश की तीसरी सबसे बड़ी इस क्षेत्र की कंपनी मैजिकपिन ने रैपिडो के साथ साझेदारी की है। इस घटनाक्रम से परिचित व्यक्ति ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस साझेदारी में मैजिकपिन अपना देशभर का विशाल रेस्तरां नेटवर्क रैपिडो के स्वामित्व वाले मंच ओनली से जोड़ेगा। ओनली को अगस्त में पेश किया गया था। इस समझौते से रैपिडो की कंपनी ओनली को देशभर में 80,000 से ज्यादा रेस्तरां तक पहुंच मिल जाएगी। वहीं मैजिकपिन को कुछ क्षेत्रों में रैपिडो के डिलीवरी नेटवर्क का लाभ मिलेगा।
रैपिडो के प्रवक्ता ने पीटीआई-भाषा को बताया, ”हम ज्यादातर रेस्तरां खुद की मर्चेंट टीम से सीधे जोड़ते हैं। मैजिकपिन जैसे पार्टनर्स से बहुत छोटा हिस्सा आता है। कुछ चुनिंदा शहरों में हम मैजिकपिन और अन्य कंपनियों को लॉजिस्टिक्स साझेदार के रूप में भी मदद करते हैं। रैपिडो मुख्य रूप से हमारी मर्चेंट टीम के माध्यम से सीधे रेस्टोरेंट को ऑनबोर्ड करता है, और मैजिकपिन जैसे साझेदारों के माध्यम से बहुत कम संख्या में ही यह सुविधा मिलती है। हम चुनिंदा शहरों में मैजिकपिन और अन्य के साथ लॉजिस्टिक्स प्रदाता के रूप में भी काम करते हैं, जहां हमारा कैप्टन बेड़ा अंतिम-मील डिलीवरी का समर्थन करता है।
इस साझेदारी से रैपिडो के लिए मैजिकपिन का बड़ा रेस्टोरेंट बेस खुल जाएगा, जिसने अगस्त में ओनली लॉन्च किया था और बेंगलुरु से आगे विस्तार की योजना बना रहा है। ऑनबोर्डिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद, रैपिडो के ओनली की देश भर के 80,000 से ज्यादा रेस्टोरेंट तक पहुंच होगी, जबकि मैजिकपिन को कुछ जगहों पर रैपिडो के डिलीवरी बेड़े तक पहुंच हासिल होगी।
बदलाव के वादे के बावजूद, मैजिकपिन-रैपिडो गठबंधन को अभी भी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। फूड डिलीवरी एक कठिन, कम मार्जिन वाला बिजनेस बना हुआ है, जहां राइडर पेमेंट, डिलीवरी कॉस्ट और ग्राहक डिस्काउंट का संतुलन ही इसकी व्यवहार्यता को बना या बिगाड़ सकता है। साथ ही, इस जोड़ी को ब्रांड्स और रेस्टोरेंट्स के साथ मजबूत रिश्तों पर ध्यान केंद्रित करना होगा, जिनमें से कई पहले से ही कई डिलीवरी प्लेटफॉर्म के साथ संघर्ष कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें
भूकंप अलर्ट पाने के लिए आपके फोन में कौन सी सेटिंग्स या ऐप होनी चाहिए, जानें सारी डिटेल्स
इनपुट भाषा से भी


