सॉफ्टबैंक समर्थित मीशो को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिए 4,250 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिल गई है। ई-कॉमर्स कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि आईपीओ के लिए प्रस्ताव 25 जून को असाधारण आम बैठक (ईजीएम) में पारित किया गया था। सूचना के अनुसार, शेयरधारकों ने नए शेयर जारी करके 4,250 करोड़ रुपये तक जुटाने को मंजूरी दे दी है।
यह मंजूरी मीशो द्वारा अमेरिका से भारत में अपना मुख्यालय बदलने के बाद मिली है। शेयरधारकों ने मीशो के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विदित आत्रे का पद बदलकर उन्हें कंपनी का चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) नियुक्त करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी। सूत्रों का कहना है कि कंपनी 2025 की दूसरी छमाही में SEBI के पास मसौदा पेपर दाखिल कर सकती है। वहीं, आईपीओ की लिस्टिंग 2026 की शुरुआत में होने की उम्मीद है।
जुनिपर ग्रीन एनर्जी ने मसौदा पेपर दाखिल किया
नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी जुनिपर ग्रीन एनर्जी ने आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) के जरिए 3,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी के पास प्रारंभिक पत्र दाखिल किए हैं। शुक्रवार को दाखिल किए गए मसौदा रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) के अनुसार आईपीओ पूरी तरह से 3,000 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों का ताजा निर्गम है। इसमें कोई बिक्री पेशकश (ओएफएस) नहीं है। कंपनी आईपीओ से पहले करीब 600 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। अगर ऐसा होता है तो नए निर्गम का आकार उसी हिसाब से कम हो जाएगा। नए निर्गम से प्राप्त राशि का उपयोग कर्ज चुकाने, निवेश करने और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।
रेजॉन सोलर 1,500 करोड़ जुटाएगी
गुजरात स्थित रेजॉन सोलर ने आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) के जरिए 1,500 करोड़ रुपये जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी के पास विवरण पुस्तिका दाखिल की है। आईपीओ पूरी तरह से 1,500 करोड़ रुपये तक का एक नया निर्गम है, जिसमें कोई बिक्री पेशकश (ओएफएस) नहीं है। बुधवार को दाखिल विवरण पुस्तिका (डीआरएचपी) के अनुसार, पेशकश में कर्मचारी आरक्षण अंश में पात्र व्यक्तियों को छूट के साथ सदस्यता आरक्षण भी शामिल है। साथ ही, कंपनी आईपीओ-पूर्व दौर में करीब 300 करोड़ रुपये जुटाने की सोच रही है।