देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी दो प्रमुख गाड़ियों की कीमत 1.4 प्रतिशत तक बढ़ा दी है। मारुति ने 7 सीट वाली अर्टिगा और 5 सीट वाली बलेनो के दाम में तत्काल प्रभाव से बढ़ोतरी लागू कर दी है। मारुति सुजुकी ने बुधवार को एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि अर्टिगा की कीमत में 1.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। जबकि, बलेनो की कीमतों में 0.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। कंपनी ने बुधवार को बताया कि इन मॉडल में नए नियमों के तहत 6 एयरबैग शामिल किए गए हैं।
एयरबैग बढ़ाने की वजह से महंगी की गई गाड़ियां
मारुति सुजुकी ने बताया कि 6 एयरबैग वाले नए नियमों के तहत इन मॉडलों में एयरबैग की संख्या बढ़ाए जाने की वजह से गाड़ियों का एक्स-शोरूम प्राइस बढ़ाया गया है। अर्टिगा और बलेनो के लिए नई कीमतें आज यानी 16 जुलाई, 2025 से लागू भी कर दी गई हैं। बताते चलें कि फैमिली कार और टैक्सी के रूप में बड़े पैमाने पर चलने वाली अर्टिगा की कीमत 8.97 लाख रुपये से 13.25 लाख रुपये के बीच है। जबकि, कंपनी के प्रीमियम हैचबैक बलेनो की कीमत 6.7 लाख रुपये से 9.92 लाख रुपये के बीच है।
मारुति सुजुकी के पोर्टफोलियो में ऑल्टो से लेकर इन्विक्टो तक शामिल
बताते चलें कि मारुति सुजुकी के पोर्टफोलियो में सबसे सस्ती ऑल्टो से लेकर सबसे महंगी इन्विक्टो है। इनके अलावा, मारुति सुजुकी एस-प्रेसो, सेलेरियो, वैगन-आर, इग्निस, ईको, स्विफ्ट, डिजायर, फ्रॉन्क्स, ब्रेजा, सियाज, ग्रैंड विटारा, एक्सएल6 और जिम्नी का उत्पादन और बिक्री करती है। भारत के पैसेंजर कार मार्केट में मारुति सुजुकी का मार्केट शेयर सबसे ज्यादा करीब 40 प्रतिशत है और कोई भी अन्य कंपनी गाड़ियां बेचने के मामले में इसके आसपास भी नहीं हैं।
बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुए कंपनी के शेयर
गाड़ियों की कीमत में बदलाव के बीच आज बीएसई पर मारुति सुजुकी के शेयर 30.65 रुपये (0.24%) की तेजी के साथ 12,565.60 रुपये के भाव पर बंद हुए। कंपनी के शेयर अपने 52 वीक हाई के करीब कारोबार कर रहे हैं। इसका 52 वीक हाई 13,675.00 रुपये और 52 वीक लो 10,725.00 रुपये है। बीएसई के डेटा के मुताबिक, मारुति सुजुकी का मौजूदा मार्केट कैप 3,95,065.70 करोड़ रुपये है।