Tuesday, August 19, 2025
Homeस्वास्थमहिलाओं में दिखें ये 10 लक्षण तो समझ जाएं बॉडी में हो...

महिलाओं में दिखें ये 10 लक्षण तो समझ जाएं बॉडी में हो गई सर्वाइकल कैंसर की एंट्री, तुरंत भागें डॉक्टर के पास


सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में होने वाला एक कैंसर है. अमेरिकन कैंसर सोसाइटी के अनुसार हर साल लगभग 13,000 महिलाओं में इसका पता चलता है, जबकि ब्रैस्ट कैंसर के केस 317,000 सालाना होते हैं. इसका मुख्य कारण यह है कि शुरुआती स्टेज में सर्वाइकल कैंसर के लक्षण दिखाई नहीं देते. डॉ. लॉरेन स्ट्राइचर के अनुसार, सर्वाइकल कैंसर धीरे-धीरे बढ़ता है, इसलिए जब साइन दिखाई देते हैं, तब कैंसर अक्सर एडवांस स्टेज में होता है. कभी-कभी शुरुआती साइन होते हैं, लेकिन वे अक्सर दूसरे नॉर्मल कारणों से भी हो सकते हैं. इसलिए, हर साल पैप टेस्ट करवाना जरूरी है. पैप टेस्ट और गाइनोकोलॉजिस्ट के विजिट से सर्वाइकल कैंसर के शुरुआती बदलाव को समय रहते पकड़ा जा सकता है.

सामान्य लक्षण

Bleeding में बदलाव

पीरियड्स के बीच, रिलेशन के बाद, मेनोपॉज के बाद या लंबे समय तक भारी मासिक रक्तस्राव होने पर सावधान रहें. अगर पीरियड्स पहले से ज्यादा लंबा या भारी हो जाए, तो इसे भी नजरअंदाज न करें.

Vaginal Discharge में बदलाव

अगर Vaginal Discharge पानी जैसा, भारी और बदबूदार हो जाए, तो यह शुरुआती संकेत हो सकता है. कभी-कभी स्राव में खून भी दिख सकता है.

फिजिकल रिलेशन के दौरान दर्द

कैंसर या ट्यूमर की वजह से दर्द हो सकता है. लेकिन दर्द का मतलब हमेशा कैंसर नहीं होता. संक्रमण, सूजन या अन्य हल्की समस्याएं भी इसका कारण हो सकती हैं.

पीठ और पेल्विक दर्द

यह अक्सर एडवांस स्टेज में दिखाई देता है, लेकिन अगर लगातार दर्द के साथ अन्य लक्षण भी दिखें, तो डॉक्टर से तुरंत मिलें.

तेजी से वजन घटना और भूख कम होना

अगर बिना कारण वजन कम हो या भूख कम लगे, तो यह किसी भी प्रकार के कैंसर का संकेत हो सकता है.

थकान
अगर सामान्य आराम से थकान नहीं जाती और बहुत कमजोर या ध्यान केंद्रित नहीं कर पा रहे हैं, तो इसे गंभीर लक्षण माना जा सकता है, खासकर अगर अन्य लक्षण भी हों.

पैर में दर्द

सर्वाइकल कैंसर लिंफ नोड्स तक फैल सकता है या लिंफ फ्लूड को रोक सकता है. इससे पैर में सूजन या दर्द हो सकता है.

किन कारणों से होता है सर्वाइकल कैंसर

एचपीवी इंफेक्शन

लगभग सभी सर्वाइकल कैंसर के मामलों में HPV जिम्मेदार होता है. वैक्सीन लेने से इसे रोका जा सकता है.

एचआईवी

  • कमजोर इम्यून सिस्टम के कारण HIV वाली महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर का खतरा अधिक होता है.
  • HPV वैक्सीन 11-12 साल की उम्र में और 26 साल तक के युवाओं को दी जाती है. यह सर्वाइकल कैंसर से बचाव का सबसे प्रभावी तरीका है.

सावधानी और समय पर जांच से सर्वाइकल कैंसर के गंभीर परिणामों को रोका जा सकता है. अगर आपको इनमें से कोई भी लक्षण दिखें, तो डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें.

इसे भी पढ़ें- डाइट में शामिल कर लें ये चीजें, गलती से भी ब्लड प्रेशर नहीं होगा हाई और किडनी रहेगी फिट!

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments