Sunday, August 24, 2025
Homeशिक्षामहज 10वीं तक पढ़ी हैं मुकेश अंबानी की मां कोकिलाबेन, बोल लेती...

महज 10वीं तक पढ़ी हैं मुकेश अंबानी की मां कोकिलाबेन, बोल लेती हैं इतनी सारी भाषाएं


भारत के सबसे अमीर और फेमस बिजनेसमैन मुकेश अंबानी का नाम आज हर किसी की जुबां पर रहता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिस परिवार को मुकेश अंबानी इतने अच्छे से संभाल रहे हैं, उसकी नींव रखने और उसे एकजुट बनाए रखने में उनकी मां कोकिलाबेन अंबानी की बड़ी भूमिका रही है. हाल ही में कोकिलाबेन अंबानी की तबीयत बिगड़ने के चलते उन्हें मुंबई के एच.एन. रिलायंस अस्पताल में भर्ती किया गया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनके  चर्चा का दौर शुरू हो गया.

91 साल की उम्र में भी कोकिलाबेन न सिर्फ अंबानी परिवार की सबसे अहम सदस्य हैं, बल्कि उनके अनुभव, संस्कार और नेतृत्व ने पूरे परिवार को समय-समय पर सही दिशा दी है. खास बात यह है कि उन्होंने सिर्फ 10वीं तक पढ़ाई की है, लेकिन फिर भी वह फर्राटेदार अंग्रेजी बोल लेती हैं और कई भाषाओं में बात कर सकती हैं. तो आइए जानते हैं महज 10वीं तक पढ़ी मुकेश अंबानी की मां कोकिलाबेन कितनी सारी भाषाएं बोल लेती हैं. 

कोकिलाबेन का बचपन और शुरुआती लाइफ

कोकिलाबेन अंबानी का असली नाम कोकिलाबेन पटेल था. इनका जन्म 24 फरवरी 1934 को गुजरात के जामनगर में एक साधारण गुजराती परिवार में हुआ था. उनके पिता टेलीग्राफ ऑफिस में नौकरी करते थे, जबकि मां एक हाउसवाइफ थीं. उस समय लड़कियों की पढ़ाई-लिखाई पर ज्यादा जोर नहीं दिया जाता था, इसलिए कोकिलाबेन केवल 10वीं कक्षा तक ही पढ़ पाईं. लेकिन पढ़ाई भले कम हुई हो, सीखने की कभी कम नहीं हुई. उन्होंने लाइफ के एक्सपीरियंस से खुद को समय के साथ बदलना सीखा. 

मुकेश अंबानी की मां कोकिलाबेन कितनी सारी भाषाएं बोल लेती हैं

कोकिलाबेन की पढ़ाई गुजराती माध्यम से हुई, इसलिए उनकी पहली भाषा गुजराती रही. शादी के बाद जब वह मुंबई आईं और यमन जैसे विदेशों में रहने लगीं, तो उन्होंने हिंदी, अंग्रेजी और मराठी जैसी भाषाएं भी सीखीं. खासकर उनके पति धीरूभाई अंबानी ने उन्हें लगातार मोटिवेट किया कि वे खुद को बदलते दौर के हिसाब से बदला. आज कोकिलाबेन फर्राटेदार अंग्रेजी और  हिंदी, अंग्रेजी और मराठी जैसी भाषाएं बोल लेती हैं. 

यह भी पढ़ें : सिंपल लाइफस्टाइल लेकिन आलीशान पसंद, ये है कोकिलाबेन की पहचान

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments