Stock Market Today: भूराजनीतिक तनाव में आई कमी और जीएसटी रिफॉर्म के ऐलान से हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को घरेलू बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ. एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 370.64 अंक की तेजी के साथ बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 50 भी उछलकर 24,980.65 के स्तर पर बंद हुआ.
इसके साथ ही, वैश्विक बाजार में सकारात्मक रुझान ने भी घरेलू बाजार को मजबूती दी. हाल ही में रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर तनाव में आई कमी का असर एशियाई बाजारों पर भी देखने को मिला, जिससे भारतीय बाजार में निवेशकों का भरोसा और मजबूत हुआ.
सेक्टरवार प्रदर्शन
जियोजीत फाइनेंशियल सर्वेसेज के हेड ऑफ रिसर्च विनोद नायर का कहना है कि भारत की हालिया रेटिंग अपग्रेड और जीएसटी में सुधार से भारतीय शेयर बाजार में आगे भी तेजी देखने को मिल सकती है. उन्होंने कहा कि रूस-यूक्रेन के बीच तनाव का कम होना भी बाजार की मजबूती को समर्थन दे रहा है. हालांकि, जब तक भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील पर स्थिति स्पष्ट नहीं हो जाती है, तब तक निवेशकों के बीच थोड़ी सतर्कता बनी रह सकती है.
कारोबार के दौरान सबसे ज्यादा तेजी बैंकिंग और ऑटो सेक्टर में देखी गई. निफ्टी बैंक इंडेक्स करीब 1.5% चढ़ा, वहीं ऑटो इंडेक्स में 2% तक की मजबूती देखने को मिली. मेटल और आईटी सेक्टर भी हरे निशान में बंद हुए. हालांकि एफएमसीजी और फार्मा शेयरों में हल्की गिरावट दर्ज की गई.
प्रमुख शेयरों का मूवमेंट
मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा मोटर्स के शेयरों में 3% तक की तेजी दर्ज की गई. एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक जैसे दिग्गज शेयरों में भी मजबूती देखने को मिली. दूसरी ओर, आईटीसी और सन फार्मा के शेयरों में थोड़ी गिरावट आई.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)