Monday, November 24, 2025
Homeविज्ञान और तकनीकीभूकंप अलर्ट पाने के लिए आपके फोन में कौन सी सेटिंग्स या...

भूकंप अलर्ट पाने के लिए आपके फोन में कौन सी सेटिंग्स या ऐप होनी चाहिए, जानें सारी डिटेल्स


Earthquake Alert- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK
भूकंप अलर्ट

Earthquake Alert in Phone: पिछले कुछ समय से देश-विदेश में लगातार भूकंप के झटके आ रहे है और कुछ भूकंप तो काफी खतरनाक साबित हुए हैं जैसे बांग्लादेश, अफगानिस्तान, फिलीपींस, रूस और ताइवान के भूकंप तो जानलेवा साबित हुए हैं। भारत में भी भूकंप के हल्के झटके लगातार आते रहते हैं और इसी हफ्ते शुक्रवार, 21 नवंबर, 2025 की सुबह लगभग 10:08 से 10:10 बजे के बीच कोलकाता और पश्चिम बंगाल के कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता लगभग 5.5 से 5.7 मापी गई।

भूकंप अलर्ट से बच सकती है जान

ऐसे में भूकंप अलर्ट प्राप्त करना बहुत जरूरी है क्योंकि यह आपको और आपके परिवार को सुरक्षित रखने में मदद कर सकता है। भूकंप बिना किसी पूर्व चेतावनी के आते हैं, इसलिए कुछ सेकंड का भी अलर्ट जीवन रक्षक हो सकता है। भूकंप अलर्ट प्रणाली, भूकंपीय तरंगों की तुलना में इंटरनेट सिग्नल बहुत तेजी से भेजती है (लाइट की स्पीड से)। इसका मतलब है कि आपको गंभीर झटके आने से कुछ सेकंड पहले चेतावनी मिल सकती है। जीवन रक्षक समय मिलने के तहत ये कुछ सेकंड आपको खुद को सुरक्षित करने का मौका देते हैं।

भूकंप अलर्ट पाने के लिए आपके फोन में मुख्य रूप से दो तरह की सेटिंग्स या ऐप्स होनी चाहिए

फोन की बिल्ट-इन सेटिंग सबसे महत्वपूर्ण होती है क्योंकि एंड्रॉइड स्मार्टफोन में Google एक ‘Android Earthquake Alerts System’ प्रदान करता है जो आपके फोन के सेंसर जैसे एक्सेलेरोमीटर का उपयोग करके भूकंप का पता लगाता है। अधिकांश नए एंड्रॉइड फोन में यह सुविधा डिफॉल्ट रूप से चालू होती है।

इसे चालू करने का तरीका समझें

  • सेटिंग्स ऐप खोलें।
  • सुरक्षा और आपातकाल (Safety & Emergency) ऑप्शन पर स्क्रॉल करें और टैप करें।
  • (कुछ फोन में यह Location और Privacy) सेटिंग्स के अंदर भी हो सकता है।
  • भूकंप अलर्ट (Earthquake Alerts) पर टैप करें।
  • इस फीचर को ऑन (On) कर दें।

ध्यान दें कि यह सुविधा काम करने के लिए आपके फोन में इंटरनेट कनेक्शन (मोबाइल डेटा या Wi-Fi) और Location Services चालू होनी चाहिए। यह 4.5 या उससे ज्यादा तीव्रता के भूकंपों के लिए चेतावनी भेज सकता है।

iPhone (iOS) यूजर्स के लिए

iPhone में भी इसी तरह के आपातकालीन अलर्ट होते हैं जिसे चालू करने के लिए

  • सेटिंग्स (Settings) खोलें।
  • नोटिफिकेशन्स (Notifications) पर जाएं।
  • सबसे नीचे स्क्रॉल करें और आपातकालीन अलर्ट (Emergency Alerts) या सरकारी अलर्ट (Government Alerts) को ऑन करें।

स्पेशल भूकंप अलर्ट ऐप्स

आप प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से विशेष रूप से डिजाइन किए गए भूकंप चेतावनी ऐप्स भी इंस्टॉल कर सकते हैं। ये ऐप अक्सर दुनिया भर के भूकंपीय डेटा का उपयोग करते हैं। ऐसे कुछ लोकप्रिय ऐप्स जो भारत में उपलब्ध हो सकते हैं जैसे

  • My Earthquake Alerts
  • Earthquake Network
  • EMSC LastQuake
  • Bhudev App जिसे उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और आईआईटी रुड़की ने मिलकर बनाया है और मुख्य रूप से उत्तराखंड के लिए है।

यह भी पढ़ें

आपके फोन की बैटरी बहुत जल्दी हो जाती है खत्म? यहां जानें कैसे घर बैठे कर लेंगे इसे ठीक





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments