Monday, July 21, 2025
Homeव्यापारभारत-यूएस डील के लंबे इंतजार के बीच धराशयी हुआ रुपया, जानें डॉलर...

भारत-यूएस डील के लंबे इंतजार के बीच धराशयी हुआ रुपया, जानें डॉलर के मुकाबले आज कितना नीचे गिरा


Dollar vs Rupee: अंतरराष्ट्रीय बाजार में अमेरिकी करेंसी की मजबूती और भारतीय शेयर बाजार के नकारात्मक रुझान की वजह से सोमवार 21 जुलाई 2025 को भारतीय रुपये में कमजोरी देखने को मिली. शुरुआती कारोबार के दौरान रुपया 20 पैसे टूटकर डॉलर के मुकाबले 86.36 पर आ गया. विदेशी मुद्रा कारोबारियों का कहना है कि रुपये में गिरावट जारी रही और नकारात्मक रुख के साथ अमेरिकी डॉलर की तुलना में 86.27 के स्तर पर आकर खुला. 

कमजोर हुआ रुपया

पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबार दिन यानी शुक्रवार (18 जुलाई 2025) को रुपये में 4 पैसे की गिरावट आयी थी और ये अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 86.16 के स्तर पर आकर बंद हुआ था. दूसरी तरफ छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स 0.02% नीचे गिरकर 98.46 पर आ गया है.

फिनरेक्स ट्रेजरी एडवाइजर्स एलएलपी के हेड ऑफ ट्रेजरी एंड एग्जक्यूटिव डायरेक्टर अनिल कुमार भंसाली का कहना है कि डॉलर में मजबूती की वजह से भारतीय रुपये में नरमी देखी जा रही है और इसके 85.90 से लेकर 86.40 के बीच बने रहने की उम्मीद है. अंतरराष्ट्रीय मानक (Global Oil Benchmark) ब्रेंट क्रूड 0.12 प्रतिशत की उछाल के साथ 69.36 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा. जबकि शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) शुक्रवार को लिवाल रहे थे. उन्होंने शुद्ध रूप से 374.74 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

शेयर बाजार ने की रिकवरी

शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शुरुआत में ही सेंसेक्स 155.73 अंक नीचे फिसलकर 81,602.00 अंक पर आ गया, जबकि निफ्टी 63.55 अंक फिसलकर 24,904.85 अंक पर रहा. हालांकि, बाद में सेंसेक्स में तेजी दिखी और सुबह करीब 11 बजे रिकवरी करते हुए 300 अंक तक ऊपर उछला. जबकि, रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.95 प्रतिशत नीचे गिरा. इसके बाद एक्सिस बैंक 1.72 प्रतिशत, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा 1.17 प्रतदिशत और इन्फोसिस के शेयर 1.04 प्रतिशत नीचे गिर गए.

ये भी पढ़ें: सोना आज सस्ता हुआ या महंगा, जानें 21 जुलाई 2025 को आपके शहर का ताजा भाव 



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments