
स्टारलिंक की सर्विस जल्द भारत में होगी शुरू
Starlink सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस जल्द भारत में शुरू होने वाली है। एलन मस्क की कंपनी को भारत में सर्विस शुरू करने का लाइसेंस मिल गया है। स्पेस कम्युनिकेशन सर्विस रेगुलेटर INSPACe ने स्टारलिंक को 5 साल के लिए Gen 1 सैटेलाइट के जरिए इंटरनेट सर्विस मुहैया कराने का लाइसेंस दे दिया है। स्टारलिंक 2022 से ही भारत में अपनी सर्विस लॉन्च करने की तैयारी में है। आखिरकार 3 साल के लंबे इंतजार के बाद कंपनी के सरकार की तरफ से हरी झंडी मिल गई है। हालांकि, अभी भी सर्विस लॉन्च होने में एक से दो महीने लग सकते हैं।
Starlink सैटेलाइट इंटरनेट कैसे करेगा काम?
स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट के जरिए यूजर्स बिना किसी मोबाइल नेटवर्क या सिम कार्ड और वाई-फाई कनेक्शन के इंटरनेट चला सकेंगे। कंपनी डायरेक्ट-टू-सेल सर्विस भी मुहैया करा सकती है, जिसमें यूजर्स इमरजेंसी में बिना नेटवर्क वाले एरिया से भी कॉल कर पाएंगे।
SpaceX के धरती के लोअर ऑर्बिट में घूम रहे Gen 1 सैटेलाइट्स के माध्यम से यूजर के बेस डिवाइस में स्टारलिंक इंटरनेट को एक्सेस किया जा सकेगा। इसके लिए यूजर को एक एंटिना अपने घरों पर लगाना होगा, जो सैटेलाइट से आने वाले इंटरनेट बीम को डेटा में कन्वर्ट करके मोबाइल या अन्य डिवाइस में पहुंचाएगा।
सैटेलाइट के जरिए हाई स्पीड में इंटरनेट एक्सेस किया जाएगा। इसमें किसी भी मौसम और वातावरण में बिना किसी रूकावट के इंटरनेट एक्सेस किया जा सकेगा। सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस लॉन्च होने का फायदा खास तौर पर पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को होगा।
हर महीने कितना आएगा खर्च?
रिपोर्ट्स की मानें तो भारत में स्टारलिंक की सैटेलाइट सर्विस के लिए हर महीने 3,000 रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं। Starlink सैटेलाइट सर्विस के लिए डिवाइस की कीमत 33,000 रुपये रखी जा सकती है। यानी सैटेलाइट सर्विस लेने वाले यूजर को पहले 36,000 रुपये खर्च करने होंगे। इसके बाद हर महीने 3,000 रुपये का खर्च आएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, स्टारलिंक पहले महीने का रेंट यूजर्स से नहीं लेगा। कंपनी लॉन्च स्ट्रेटेजी के तहत पहले महीने के लिए कंप्लिमेंटरी प्लान ऑफर करेगी।
यह भी पढ़ें –
Samsung के नए फोल्डेबल फोन की भारत में कितनी है कीमत? जानें कब से खरीद सकते हैं आप