Monday, January 19, 2026
Homeविज्ञान और तकनीकीभारत में Realme Buds Clip की कीमत लॉन्च से पहले ही लीक,...

भारत में Realme Buds Clip की कीमत लॉन्च से पहले ही लीक, फीचर्स से लग रहे दमदार इयरबड्स


Realme Buds Clip- India TV Hindi
Image Source : REALME
रियलमी बड्स क्लिप

Realme Buds Clip: रियलमी ने ऐलान किया है कि Realme Buds Clip को आने वाले हफ्तों में भारत में लॉन्च किया जाएगा, हालांकि लॉन्च की एकदम सही तारीख अभी तक घोषित नहीं की गई है। नए लीक से पता चलता है कि बॉक्स एमआरपी ज्यादा होने के बावजूद ओपन-ईयर ईयरबड्स की कीमत 5000 रुपये से कम हो सकती है। उम्मीद है कि ये ईयरबड्स Realme P4 Power 5G के साथ लॉन्च होंगे और इनमें हल्के ओपन-ईयर डिजाइन, स्पेशल ऑडियो सपोर्ट, लंबी बैटरी लाइफ और डेली के यूजर्स को ध्यान में रखते हुए मॉडर्न कनेक्टिविटी फीचर्स होंगे।

भारत में रियलमी बड्स क्लिप की कीमत और लॉन्च की संभावित तारीख

टिपस्टर संजू चौधरी की एक पोस्ट के मुताबिक रियलमी बड्स क्लिप की बॉक्स कीमत 7499 रुपये होगी। इस टिप्सटर ने बताया कि देश में ओपन-ईयर हेडसेट की एक्चुअल एस्टीमेटेड कीमत 4499 रुपये से 4999 रुपये के बीच होगी। रियलमी ने भारत में रियलमी पी4 पावर 5G के अपकमिंग लॉन्च को कन्फर्म कर दिया है। कंपनी के एक अधिकारी ने खुलासा किया है कि फ्लिपकार्ट पर हाल ही में लॉन्च हुई एक माइक्रोसाइट इसी डिवाइस की है। मॉडल नंबर RMX5107 वाले हैंडसेट को BIS सर्टिफिकेशन भी मिल चुका है, जो भारत में इसके जल्द लॉन्च होने का संकेत देता है। जल्द ही और ज्यादा जानकारी मिलने की उम्मीद है।

रियलमी बड्स क्लिप के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

रियलमी बड्स क्लिप का ओपन-इयर डिजाइन कान के बाहरी हिस्से पर टिका रहता है और कान के भीतरी भाग को सील नहीं करता है। इससे ईयरफोन को बेहतर आराम मिलता है और आसपास की आवाजें सुनाई देती हैं। हर एक ईयरबड का वजन 5.3 ग्राम है और इसमें टाइटेनियम-फिट डिजाइन के साथ मैट फिनिश है जो पसीने और तेल से सेफ रहता है। ये ईयरबड टाइटेनियम ब्लैक और टाइटेनियम गोल्ड कलर्स में अवेलेबेल होंगे।

3D स्पेशल ऑडियो और डायरेक्शनल साउंड को सपोर्ट 

इन ईयरबड्स में 11 मिमी के डुअल-मैग्नेट डायनेमिक ड्राइवर्स लगे हैं, जो बास एन्हांसमेंट सिस्टम और नेक्स्टबास एल्गोरिदम के साथ आते हैं। ये 3D स्पेशल ऑडियो और डायरेक्शनल साउंड को सपोर्ट करते हैं, जिससे ऑडियो लीकेज कम होता है। कॉल के लिए, ईयरबड्स में AI-आधारित नॉइज कैंसलेशन और विंड रिडक्शन के साथ डुअल माइक्रोफोन दिए गए हैं।

यह वायरलेस हेडसेट ब्लूटूथ 5.4 कनेक्टिविटी, एसबीसी और एएसी कोडेक, डुअल-डिवाइस पेयरिंग और लो-लेटेंसी मोड को सपोर्ट करता है। बैटरी एक बार चार्ज करने पर सात घंटे तक चलती है और केस के साथ 36 घंटे तक चलती है। इसमें IP55 प्रोटेक्शन और यूएसबी टाइप-C चार्जिंग का फीचर भी है।

ये भी पढ़ें

ये कंपनी भारत में ला रही 10,001mAh की ‘बाहुबली’ बैटरी वाला फोन, अब पावर बैंक की जरूरत नहीं





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments