Thursday, January 15, 2026
Homeविज्ञान और तकनीकीभारत में 10,000mAh की विशाल बैटरी वाले फोन पर सस्पेंस खत्म! इस...

भारत में 10,000mAh की विशाल बैटरी वाले फोन पर सस्पेंस खत्म! इस समय तक लॉन्च का दावा


Realme P4x- India TV Hindi
Image Source : REALME
रियलमी पी4एक्स

Big Battery Phone: भारत में Realme पहला ऐसा ब्रांड बनने जा रही है जो कि 10,000mAh की विशाल बैटरी वाला फोन लाएगी और ये नया फोन अभी भी टीजर के फेज में है। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फोन Realme की P-सीरीज डिवाइस का होने जा रहा है। देश में फोन की दुनिया में पहला वो ब्रांड जो फोन बैटरी को पावर -बैंक जैसे लेवल का सपोर्ट देगा। रियलमी का ये फोन कई अलग अलग सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है जो कि इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि इस डिवाइस के रिलीज होने का समय करीब आ रहा है।  

कब लॉन्च हो सकता है 10000mAh की विशाल बैटरी वाला फोन-जानिए दावा

एक्स पर एक पोस्ट में टेक टिप्सटर योगेश बरार @heyitsygesh ने दावा किया है कि एक रियलमी स्मार्टफोन जिसका मॉडल RMX5107 है, इसे BIS का अप्रूवल मिल गया है। इस टिप्सटर के दावे के मुताबिक ये फोन देश में जनवरी के आखिर  तक लॉन्च हो सकता है, यानी इसका मतलब है कि इसका लॉन्च कुछ हफ्ते ही दूर है। हालांकि कंपनी ने अभी इस फोन के बारे में कोई डिटेल्स शेयर नहीं किए हैं लेकिन आने वाले हफ्तों में इसकी और जानकारियों का खुलासा होने का अनुमान है।

फोन में बड़ी बैटरी की लड़ाई बढ़ी-कितनी हो सकती है कीमत

पिछले कुछ समय समय से चीन के बाजारों में ऐसे फोन की काफी ज्यादा संख्या देखी जा रही है जिसमें 10,000mAh या इससे ज्यादा की बैटरी का दम मिल रहा हो। ऐसे फोन के लगातार लॉन्च भारत के पड़ोसी देश में देखे जा रहे हैं और आपको इसके लिए ईंट जैसे भारी-भरकम फोन को लेने की जरूरत भी नहीं है। Honor इस तरह के फोन में आगे है और अब रियलमी इस मॉडल को दूसरे अहम बाजारों में अपना रहा है। जिस रियलमी डिवाइस को टेस्टिंग फेज में देखा गया था इसे हाई-मिड रेंज में मिलने की उम्मीद है और ये करीब 30,000 रुपये की रेंज में आ सकता है क्योंकि इस तरह के फोन के प्राइस इस साल ऊपर जाने का रुख देखा जा रहा है।

कैसे मुमकिन हो रहे विशाल बैटरी वाले फोन

कंपनी ने अभी तक अपने पिछले फोन 7000mAh बैटरी के साथ लॉन्च किए हैं लेकिन अब इसका सीधा  10,000mAh बैटरी के फोन के लॉन्च की ओर बढ़ना इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि मार्केट किस तरफ बढ़ रहा है। ये सब सिलिकॉन कार्बन ग्रेड तकनीक के इस्तेमाल से मुमकिन हुआ है जो बैटरी की डेंसिटी को बढ़ाती है और आपको ज्यादा mAh कैपिसिटी वाली बैटरी पैक करने की सुविधा देती है।

ये भी पढ़ें

गूगल जेमिनी बनेगा आपका सच्चा साथी, Google ऐप्स से जुड़कर देगा पर्सनलाइज्ड जवाब





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments