Friday, January 2, 2026
Homeविज्ञान और तकनीकीभारत में इस साल सबसे ज्यादा गूगल हुआ ये चीनी नंबर, जानें...

भारत में इस साल सबसे ज्यादा गूगल हुआ ये चीनी नंबर, जानें क्या है ‘5201314’ का मतलब


google search report 2025- India TV Hindi
Image Source : UNSPLASH
गूगल सर्च रिपोर्ट

गूगल ने हाल ही में अपना सालाना ‘Year in Search’ रिपोर्ट जारी कर दिया है। हर साल की तरह 2025 में भी कई टॉपिक्स गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए गए हैं। इस साल भारतीयों ने एक चीनी नंबर ‘5201314’ खूब सर्च किया है। गूगल सर्च की मीनिंग कैटेगरी में इस नंबर को पांचवा स्थान मिला है। इसके अलावा गूगल पर भारतीय यूजर्स ने फिल्में और क्रिकेट से जुड़े शब्दों को सबसे ज्यादा सर्च किए हैं। आखिर, गूगल पर सर्च होने वाले इस चीनी नंबर ‘5201314’ का क्या मतलब है, आइए जानते हैं…

क्या है ‘5201314’ का मतलब?

आपको बता दें कि यह कोई साधारण नंबर है। चीनी भाषा में इसे डिकोड करने पर आपको इसका मतलब समझ में आता है। गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले टॉपिक्स में से इस नंबर का चीनी भाषा में मतलब ‘मैं तुमसे जिंदगी भर प्यार करूंगा’ होता है। चीनी भाषा में ‘520’ का मतलब ‘वू अर लिंग’ होता है, जो अंग्रेजी के ‘I Love You’ की तरह सुनाई देता है। वहीं, ‘1314’ का मतलब ‘यी सान यी सी’ है, जो चीनी भाषा में ‘यी शेंग यी शी’ है, जिसका अर्थ ‘पूरी जिंदगी’ है।

इन सभी वाक्यों को अगर जोड़ दिया जाए तो भारत में सबसे ज्यादा सर्च की गई चीजों में इस चीनी नंबर ‘5201314’ का मतलब ‘मैं तुमसे जिंदगी भर प्यार करूंगा’ होता है। सोशल मीडिया पर इस नंबर को प्यार जताने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इस नंबर के अलावा भारतीयों ने 2025 में गूगल पर कई और भी शब्दों के मतलब सर्च किए हैं।

इन शब्दों की मीनिंग भी हुई सर्च

इन शब्दों में Ceasefire meaning, Mock Drill meaning, Pookie meaning, Mayday meaning, 5201314 meaning , Stampede meaning, Ee Sala Cup Namde meaning, Nonce meaning, Latent meaning और Incel meaning आदि शामिल हैं। गूगल पर मीनिंग कैटेगरी में सबसे ज्यादा इन शब्दों को भारत में सर्च किया गया है।

दुनिया की सबसे बड़ी सर्च इंजन कंपनी ने अपने सर्च में एआई फीचर को इंबेड किया  है। यूजर्स को इस साल गूगल पर कुछ भी सर्च करने पर एआई ओवरव्यू मिल जाता है, जो सर्च किए गए शब्द के बारे में संक्षित्पत जानकारी देता है। अगर, आप इसे डिटेल्ड में देखना चाहते हैं तो वो भी ऑप्शन आपको इसमें मिलता है।

यह भी पढ़ें –

वीवो ला रहा iPhone 17 जैसा दिखने वाला फोन, जल्द भारत में होगा लॉन्च

Redmi ने लॉन्च किए 200MP कैमरा वाले दो धाकड़ फोन, मिलेंगे तगड़े फीचर्स





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments