Wednesday, October 29, 2025
Homeव्यापारभारत पर ट्रंप के मनमाने टैरिफ के खिलाफ अमेरिकी सांसद ने ही...

भारत पर ट्रंप के मनमाने टैरिफ के खिलाफ अमेरिकी सांसद ने ही खोल दिया मोर्चा, बहुत बुरे फंस गए US प्रसिडेंट!


Trump Tariffs: भारत के खिलाफ अमेरिका ने कुल 50 प्रतिशत का भारी-भरकम टैरिफ लगा दिया है. इनमें से 25 प्रतिशत बेस टैरिफ है, जबकि रूस से तेल खरीदने की वजह से पेनाल्टी के तौर पर अतिरिक्त 25 प्रतिशत का टैरिफ लगाया गया है. इस हाई टैरिफ से भारत-अमेरिका संबंधों में तनाव गहराता जा रहा है. दिलचस्प बात यह है कि अब अमेरिकी संसद में ही राष्ट्रपति ट्रंप के खिलाफ आवाजें उठने लगी हैं. कई सांसदों ने इस कदम को भारत और अमेरिका के बीच बने महत्वपूर्ण रिश्तों के लिए खतरा बताया है.

ट्रंप के खिलाफ मोर्चा!

अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की विदेश मामलों की समिति के प्रमुख डेमोक्रेट सदस्य ग्रेगरी मीक्स ने बुधवार को वाशिंगटन में भारतीय राजदूत विनय मोहन क्वात्रा से मुलाकात की. मीक्स ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप की तरफ से भारत पर लगाए गए “मनमाने टैरिफ” दोनों देशों के बीच मजबूत होती साझेदारी के लिए गंभीर खतरा हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि पिछले 25 वर्षों में क्वाड सहित जिन रिश्तों को गहराई मिली है, उन्हें नुकसान पहुंचाना अमेरिका और भारत दोनों के लिए ठीक नहीं होगा.

मीक्स ने यह भी दोहराया कि अमेरिका-भारत संबंधों को मजबूत करना कांग्रेस की प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि हमारी चर्चा गहरे संबंधों के प्रति प्रतिबद्धता, यूक्रेन में शांति की साझा आशा और ट्रंप के मनमाने टैरिफ पर केंद्रित रही.

अब क्या करेंगे ट्रंप?

भारतीय राजदूत क्वात्रा ने भी मीक्स की बात का जवाब देते हुए अमेरिका-भारत संबंधों के लिए उनके निरंतर परामर्श और समर्थन पर आभार जताया. उन्होंने बताया कि बातचीत का केंद्र बिंदु व्यापार, ऊर्जा, हिंद-प्रशांत क्षेत्र और आपसी हितों से जुड़े व्यापक मुद्दे रहे. इसके अलावा, क्वात्रा ने कांग्रेसनल एनर्जी एक्सपोर्ट कॉकस की अध्यक्ष कैरोल मिलर से भी मुलाकात की और भारत की ऊर्जा सुरक्षा व व्यापार नीति को लेकर जानकारी साझा की.

ट्रंप द्वारा भारत पर लगाए गए कुल 50 प्रतिशत टैरिफ, जिसमें रूसी तेल आयात पर लगाया गया 25 प्रतिशत पेनाल्टी शुल्क भी शामिल है, ने रिश्तों को नया मोड़ दे दिया है. हालांकि, भारत का कहना है कि उसकी ऊर्जा खरीद पूरी तरह से राष्ट्रीय हित और बाजार की वास्तविकताओं से प्रेरित है. इस बीच, भारतीय राजदूत अमेरिकी सांसदों से लगातार मुलाकात कर स्थिति को स्पष्ट करने और संबंधों को सामान्य बनाने की कोशिश कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: GST 2.0 पर क्या सोचती हैं देश की बड़ी कारोबारी हस्तियां? आनंद महिंद्रा से हर्ष गोयंका तक की राय



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments