
पिछले हफ्ते शेयर बाजार में निवेशकों के लिए चिंता का माहौल रहा। छुट्टियों से कम समय वाले हफ्ते में ही बीएसई और निफ्टी दोनों में गिरावट देखी गई, जिससे भारत की टॉप-10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से 7 की कुल मार्केट वैल्यू में भारी कमी आई। एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह गिरावट मुख्य रूप से कमजोर बाजार रुझानों और वैश्विक अनिश्चितताओं के चलते हुई।
एयरटेल-TCS को झटका
शुक्रवार को बीएसई का सेंसेक्स 722.43 अंक यानी 0.86 प्रतिशत गिर गया, वहीं निफ्टी 229.8 अंक या 0.89 प्रतिशत कम होकर बंद हुआ। इस गिरावट का सबसे बड़ा असर भारती एयरटेल और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) पर पड़ा। भारती एयरटेल का मार्केट कैप 30,506.26 करोड़ रुपये घटकर 11,41,048.30 करोड़ रुपये रह गया, जबकि TCS की वैल्यू में 23,680.38 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की गई और इसका कुल मार्केट कैप 10,82,658.42 करोड़ रुपये रह गया।
अन्य कंपनियों का नुकसान
अन्य प्रभावित कंपनियों में हिन्दुस्तान यूनिलीवर, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस और आईसीआईसीआई बैंक शामिल हैं। हिन्दुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 12,253.12 करोड़ रुपये घटकर 5,67,308.81 करोड़ रुपये रहा। रिलायंस इंडस्ट्रीज की वैल्यू 11,164.29 करोड़ रुपये घटकर 20,00,437.77 करोड़ रुपये पर आ गई। वहीं, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस और आईसीआईसीआई बैंक के मार्केट कैप में क्रमशः 7,303.93 करोड़, 2,139.52 करोड़ और 1,587.78 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज हुई।
LIC और SBI उभरे
हालांकि, टॉप-10 कंपनियों में कुछ ऐसे भी रहे जिन्होंने लाभ कमाया। लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (LIC) का मार्केट कैप 18,469 करोड़ रुपये बढ़कर 5,84,366.54 करोड़ रुपये हो गया। इसी तरह, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 17,492.02 करोड़ रुपये और बजाज फाइनेंस में 14,965.08 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई।
रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे मूल्यवान कंपनी
मार्केट कैप के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज अब भी सबसे मूल्यवान भारतीय कंपनी बनी हुई है, इसके बाद एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, TCS, आईसीआईसीआई बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बजाज फाइनेंस, इंफोसिस, LIC और हिन्दुस्तान यूनिलीवर का स्थान है।


