Tuesday, November 11, 2025
Homeविज्ञान और तकनीकीभारतीय स्मार्टफोन बाजार में जून-सितंबर में Vivo टॉप पर, एप्पल ने किया...

भारतीय स्मार्टफोन बाजार में जून-सितंबर में Vivo टॉप पर, एप्पल ने किया 50 लाख iPhone का एक्सपोर्ट


Smartphone Sale- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO
स्मार्टफोन की बिक्री बढ़ी

Smartphone Market Data: चीन की स्मार्टफोन कंपनी वीवो ने सितंबर तिमाही में संख्या के लिहाज से 18.3 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ भारतीय स्मार्टफोन बाजार में अपनी बढ़त बनाए रखी है। दूसरी ओर एप्पल ने इस तिमाही में अब तक सबसे ज्यादा 50 लाख आईफोन निर्यात किए हैं। मार्केट रिसर्च फर्म आईडीसी ने मंगलवार को एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी। इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन (आईडीसी) के वैश्विक तिमाही मोबाइल फोन निगरानी के मुताबिक एप्पल ने प्रीमियम (कीमत 53,000-71,000 रुपये प्रति स्मार्टफोन) और सुपर-प्रीमियम सेगमेंट (71,000 रुपये प्रति स्मार्टफोन से ज्यादा कीमत) दोनों में टॉप स्थान हासिल किया।

भारतीय स्मार्टफोन बाजार में वीवो ने हासिल किया शीर्ष स्थान

स्मार्टफोन की सप्लाई में लगभग 21 प्रतिशत की बढ़त के साथ, वीवो 18.3 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ बाजार में सबसे आगे रहा। इसके बाद ओप्पो 13.9 परसेंट के साथ दूसरे स्थान पर रहा। वहीं सैमसंग 12.6 प्रतिशत, एप्पल 10.4 परसेंट, रियलमी 9.8 प्रतिशत और शाओमी 9.2 परसेंट हिस्सेदारी पर रहे। रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘भारत का स्मार्टफोन बाजार 2025 की तीसरी तिमाही में पांच साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। इस दौरान सालाना आधार पर 4.3 प्रतिशत की बढ़त के साथ 4.8 करोड़ यूनिट का उत्पादन हुआ।’’ प्रीमियम सेगमेंट में सालाना आधार पर 43.3 प्रतिशत की मजबूत बढ़त हुई।

एप्पल आईफोन के बढ़े शिपमेंट

रिपोर्ट में कहा गया है, “इस कैटेगरी में एप्पल के आईफोन 16, आईफोन 15 और आईफोन 17 ने सामूहिक रूप से 70 प्रतिशत से अधिक शिपमेंट का योगदान दिया। सुपर-प्रीमियम सेगमेंट में सालाना आधार पर 52.9 प्रतिशत की सबसे अधिक बढ़त दर्ज की गई, जिसकी हिस्सेदारी 6 से बढ़कर 8 प्रतिशत हो गई। एप्पल ने क्रमशः 66 प्रतिशत और 31 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ सैमसंग से फिर से बढ़त हासिल कर ली। इस सेगमेंट में अग्रणी प्रमुख मॉडलों में आईफोन 16, गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा, गैलेक्सी जेड फोल्ड 7, आईफोन 16 प्रो और गैलेक्सी एस 25 अल्ट्रा शामिल थे।” नए और मौजूदा दोनों मॉडलों की लगातार मांग के कारण एप्पल के आईफोन की सप्लाई में 25.6 प्रतिशत की बढ़त हुई।

रिपोर्ट में कहा गया है, “आईफोन 16 तिमाही के दौरान भारत में सबसे अधिक शिप किया जाने वाला स्मार्टफोन रहा, जिसने कुल बाजार शिपमेंट में 5 प्रतिशत का योगदान दिया, जबकि नए लॉन्च किए गए आईफोन 17 सीरीज और आईफोन एयर ने रिकॉर्ड तोड़ शुरुआत की, जो एप्पल के तीसरी तिमाही के शिपमेंट का 16 प्रतिशत था। ये साल 2021 के बाद से किसी भी आईफोन के लिए सबसे मजबूत लॉन्च-तिमाही प्रदर्शन रहा है।

ये भी पढ़ें

गूगल जल्द लाएगा नैनो बनाना 2 मॉडल और फिर मचाएगा धमाल, जानें इस बार क्या होगा खास





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments