Wednesday, July 23, 2025
HomeBreaking Newsभाग डोगेश भाग; जब मगरमच्छ को छिपकली समझ भिड़ गया कुत्ता, पतली...

भाग डोगेश भाग; जब मगरमच्छ को छिपकली समझ भिड़ गया कुत्ता, पतली हो गई हालत- वीडियो वायरल


सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो सीधा सिखा देते हैं कि भाई तू हीरो है लेकिन हर विलेन तेरे बस का नहीं.ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक मगरमच्छ को बाड़े से निकाल रहे केयरटेकर की मदद करने के चक्कर में उसका पालतू कुत्ता खुद मुसीबत में फंस जाता है. वीडियो में दिखता है कि “डोगेश” यानी वो वफादार कुत्ता मगरमच्छ पर हमला कर देता है, लेकिन उसे क्या पता था कि जो सामने है वो नॉर्मल जानवर नहीं, धरती का डायनासोर है. और जबड़े ऐसे हैं जिनमें अगर मुंह फंसा, तो बाहर नहीं आता. वीडियो देख आप भी हैरान रह जाएंगे.

मगरमच्छ को हलके में ले रहा था डोगेश

वीडियो की शुरुआत होती है एक मगरमच्छ बाड़े से. वहां एक केयरटेकर छड़ और चिमटे जैसी स्टील की रॉड से एक मगरमच्छ को धीरे-धीरे पानी से बाहर निकाल रहा होता है. मगरमच्छ शांत है, लेकिन जकड़ा हुआ. तभी फ्रेम में आता है एक पालतू कुत्ता जो शायद सोच रहा होता है कि कोई हमला हो रहा है. बिना समय गंवाए वो सीधे मगरमच्छ पर झपटता है. शुरू में तो सबको लगता है जैसे कोई हीरो की एंट्री हुई है. कुत्ता मगरमच्छ को बाइट करता है, पुंछ को खींचता है और आसपास चक्कर काटता है.


फिर निकल गई सारी हवा, जबड़े में फंसा मुंह

लेकिन कहानी में मोड़ तब आता है जब केयरटेकर की पकड़ थोड़ी ढीली पड़ती है और मगरमच्छ को थोड़ा मूवमेंट मिल जाता है. अगले ही पल वो अपने घातक “डेथ रोल” की कोशिश करता है और डोगेश जबड़ा अपने मुंह में दबा लेता है. कुछ सेकंड की यह भिड़ंत इतनी तेज और क्रूर होती है कि आसपास के लोग भी घबरा जाते हैं. डोगेश की चीख निकल जाती है. वो बुरी तरह छटपटाने लगता है, लेकिन मगरमच्छ का जबड़ा जैसे किसी शैतानी ताले जैसा होता है. खुलता ही नहीं. हालांकि बाद में कुत्ते को इस मौत के जबड़े से बड़ी मुश्किल से छुड़ाया जाता है.

यह भी पढ़ें: इसे जेल भेजो! ट्रेन की खिड़की से पेशाब करने लगा शख्स तो भड़के यूजर्स- वायरल हो रहा वीडियो

यूजर्स ले रहे मजे

वीडियो को foodiechina_ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा..भाई मगरमच्छ ही कहते हैं. एक और यूजर ने लिखा…अबे वो धरती का डायनासोर है, किससे भिड़ गया तू. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…एक बाइट में सारी हीरोगिरी निकाल देगा वो.

यह भी पढ़ें: स्कूल यूनिफॉर्म में असली हीरो! सरेआम मनचले को यूं सिखाया बच्चे ने सबक, यूजर्स करने लगे तारीफ- देखें वीडियो





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments