Tuesday, January 27, 2026
Homeखेलब्रेडमैन की बैगी ग्रीन कैप 2.9 करोड़ में बिकी:आजाद भारत के खिलाफ...

ब्रेडमैन की बैगी ग्रीन कैप 2.9 करोड़ में बिकी:आजाद भारत के खिलाफ पहले दौरे में पहनी थी, भारतीय गेंदबाज को गिफ्ट की थी




ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के महान खिलाड़ी सर डोनाल्ड ब्रेडमैन की ‘बैगी ग्रीन’ कैप की नीलामी हुई है। गोल्ड कोस्ट में हुई इस नीलामी में एक अनाम खरीदार ने इसे 4,60,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (करीब 2.90 करोड़ रुपए) में खरीदा है। यह वही कैप है जिसे ब्रैडमैन ने 1947-48 में आजाद भारत के खिलाफ खेली गई पहली टेस्ट सीरीज के दौरान पहना था। 75 साल तक तिजोरी में रही, 16 साल की उम्र में देखने की इजाजत थी
ब्रेडमैन ने यह कैप अपने अंतिम घरेलू टेस्ट सीरीज (1947-48) के बाद भारतीय टीम के ओपनिंग गेंदबाज रंगा सोहोनी (एस.डब्ल्यू. सोहोनी ) को उपहार में दे दी थी। सोहोनी परिवार ने इसे करीब 75 साल तक निजी रूप से सुरक्षित रखा और कभी सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित नहीं किया।
लॉयड्स ऑक्शंस के सीओओ ली हेम्स ने इस कैप को ‘क्रिकेट की दुनिया का सबसे अनमोल खजाना बताया। उन्होंने कहा,’यह तीन पीढ़ियों से ताले में बंद थी। परिवार का नियम था कि जब कोई सदस्य 16 साल का हो जाता था, तभी उसे सिर्फ 5 मिनट के लिए यह कैप देखने की इजाजत दी जाती थी।’ रंगा सोहोनी ने फेंकी थी आजाद भारत की पहली गेंद
भारतीय क्रिकेटर रंगा सोहोनी ने 1947-48 की सीरीज का केवल पहला टेस्ट मैच खेला था। हालांकि उन्हें कोई विकेट नहीं मिला, लेकिन उन्होंने उस मैच की पहली गेंद फेंकी थी। यह आजाद भारत के क्रिकेट इतिहास की भी पहली गेंद थी। इसी मैच के बाद ब्रैडमैन ने अपनी कैप सोहोनी को यादगार के तौर पर दे दी थी। कैप के अंदर लिखे हैं दोनों दिग्गजों के नाम
इस खास कैप के अंदर D.G. Bradman (डोनाल्ड ब्रेडमैन) और S.W. Sohoni(रंगा सोहोनी) के नाम लिखे हुए हैं। कैप पर ऑस्ट्रेलियाई प्रतीक चिन्ह के नीचे 1947-48 भी कढ़ाई से लिखा गया है। क्रिकेट जगत में अब तक ब्रेडमैन की ऐसी केवल 11 बैगी ग्रीन कैप्स की जानकारी है, क्योंकि उस दौर में खिलाड़ी हर सीरीज के लिए अलग कैप पहनते थे। शेन वॉर्न की कैप के नाम है वर्ल्ड रिकॉर्ड
नीलामी के इतिहास में सबसे महंगी बैगी ग्रीन कैप का रिकॉर्ड दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न के नाम है। 2020 में वॉर्न की कैप करीब 5.90 करोड़ रुपए (10 लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर) में बिकी थी। यह पैसा बुशफायर चैरिटी को दिया गया था। वहीं ब्रेडमैन की 1928 में डेब्यू वाली कैप 2020 में करीब 2.65 करोड़ रुपए में बिकी थी। ब्रेडमैन का भारत के खिलाफ रिकॉर्ड
1947-48 की उस ऐतिहासिक सीरीज में भारत को 0-4 से हार का सामना करना पड़ा था। डॉन ब्रेडमैन ने उस सीरीज में कमाल की बल्लेबाजी की थी और 178.75 की औसत से 715 रन बनाए थे, जिसमें तीन शतक शामिल थे। _____________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… अंडर-19 वर्ल्डकप सुपर सिक्स में IND Vs ZIM:गिल का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं वैभव; जिम्बाब्वे आज तक भारत से नहीं जीत सका अंडर-19 वर्ल्ड कप के सुपर सिक्स स्टेज में आज भारत और जिम्बाब्वे की टीमें आमने-सामने होंगी। मुकाबला दोपहर 1 बजे से बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें सुपर सिक्स के ग्रुप-2 में शामिल हैं और इस स्टेज का यह छठा मैच होगा। पूरी खबर



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments