Monday, July 28, 2025
Homeअर्थव्यवस्थाबॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने मुंबई में बेची दो प्रॉपर्टी, जानें कितने...

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने मुंबई में बेची दो प्रॉपर्टी, जानें कितने करोड़ में हुई डील और कहां हैं ये फ्लैट


बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार।

Photo:IMAGE POSTED ON X BY @AKSHAYKUMAR बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार।

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने मुंबई में अपनी दो लग्जरी प्रॉपर्टी बेच दी है। एक्टर ने मुंबई के बोरिवली ईस्ट इलाके में स्थित एक प्रीमियम रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट में अपनी दो जुड़ी हुई प्रॉपर्टी 7.10 करोड़ रुपये में बेची है। यह जानकारी स्क्वायर यार्ड द्वारा महाराष्ट्र सरकार की रजिस्ट्रेशन वेबसाइट igrmaharashtra.gov.in से हासिल डॉक्यूमेंट्स के विश्लेषण में सामने आई है। दोनों ही प्रॉपर्टी जून 2025 में रजिस्टर किए गए हैं। बोरिवली ईस्ट मुंबई के सबसे पसंदीदा रिहायशी इलाकों में गिना जाता है, जहां वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे, मेट्रो लाइन 7, और सबअर्बन रेलवे के जरिए बेहतरीन कनेक्टिविटी है। 

प्रीमियम प्रोजेक्ट Sky City में है स्थित

खबर के मुताबिक, अक्षय कुमार द्वारा बेची गई दोनों प्रॉपर्टीज़ ओबेरॉय रियल्टी के प्रीमियम प्रोजेक्ट Sky City में स्थित हैं। यह करीब 25 एकड़ में फैला हुआ एक तैयार आवासीय प्रोजेक्ट है। यह प्रोजेक्ट 3BHK, 3BHK+स्टूडियो और डुप्लेक्स अपार्टमेंट्स की रेंज ऑफर करता है। यह दोनों प्रॉपर्टी संजय गांधी नेशनल पार्क के पास है, जिसके चलते यह खास बन गई है। वहीं गोरेगांव और मलाड जैसे कॉरपोरेट हब्स भी आस-पास हैं। यानी शहरी जीवन में हरियाली और बेहतरीन कनेक्टिविटी वाले लोकेशन में यह प्रॉपर्टी मौजूद हैं।

पहली प्रॉपर्टी की डिटेल 

अक्षय कुमार ने एक फ्लैट ₹5.75 करोड़ में बेची। इसका कार्पेट एरिया 1,101 वर्ग फुट है। फ्लैट के साथ दो कार पार्किंग भी है। यह फ्लैट अक्षय कुमार ने साल 2017 में खरीदा था। इसमें स्टांप ड्यूटी ₹34.50 लाख, रजिस्ट्रेशन फीस, ₹30,000 चुकाई गई थी। इतने साल में फ्लैट की कीमत में 90 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

दूसरी प्रॉपर्टी की डिटेल

दूसरी फ्लैट जिसका कार्पेट एरिया सिर्फ 252 वर्ग फुट है। इसे अक्षय कुमार ने अब 1.35 करोड़ रुपये में बेचा, जिसे साल 2017 में महज 67.90 लाख रुपये में खरीदा था। यानी कीमत में 99 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इस प्रॉपर्टी के लिए 6.75 लाख रुपये स्टांप ड्यूटी, ₹30,000 रजिस्ट्रेशन फीस जमा की गई थी। 

Sky City में निवेश की स्थिति

Square Yards के मुताबिक, Sky City प्रोजेक्ट में अगस्त 2024 से जुलाई 2025 के बीच करीब 100 प्रॉपर्टी ट्रांजैक्शन दर्ज हुए, जिनकी कुल वैल्यू ₹428 करोड़ रही। प्रोजेक्ट में औसत रिसेल प्राइस ₹47,800 प्रति वर्ग फुट है। आफको बता दें, अकेले अक्षय ही नहीं, बल्कि अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन भी मई 2024 में इसी प्रोजेक्ट में कई प्रॉपर्टी खरीद चुके हैं।

Latest Business News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments