Sunday, August 24, 2025
Homeशिक्षाबैंक ऑफ महाराष्ट्र में निकली बंपर भर्ती, लास्ट डेट करीब, मिलेगी तगड़ी...

बैंक ऑफ महाराष्ट्र में निकली बंपर भर्ती, लास्ट डेट करीब, मिलेगी तगड़ी सैलरी


बैंकिंग सेक्टर में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने जनरलिस्ट ऑफिसर (स्केल II और स्केल III) के पदों पर भर्ती का ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती अभियान के तहत कुल 500 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. आवेदन प्रक्रिया 13 अगस्त 2025 से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 30 अगस्त 2025 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यह मौका उन सभी उम्मीदवारों के लिए खास है जो बैंकिंग क्षेत्र में स्थायी और सम्मानजनक करियर बनाना चाहते हैं.

बैंक ऑफ महाराष्ट्र की इस भर्ती में स्केल II और स्केल III दोनों कैटेगरी के पद शामिल हैं. कुल 500 जनरलिस्ट ऑफिसर पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. ये भर्तियां पूरे देशभर के लिए हैं, इसलिए किसी भी राज्य के उम्मीदवार इसमें भाग ले सकते हैं.

आयु सीमा क्या है?

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 31 जुलाई 2025 तक न्यूनतम 22 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए. हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी. इसका फायदा SC, ST, OBC और अन्य पात्र उम्मीदवारों को मिलेगा.

शैक्षणिक योग्यता

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक (ग्रेजुएशन) की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही, ग्रेजुएशन में कम से कम 60% अंक होना अनिवार्य है. इसके अतिरिक्त चार्टर्ड अकाउंटेंट्स भी इस भर्ती में आवेदन करने के योग्य हैं.

आवेदन शुल्क कितना है?

बैंक ऑफ महाराष्ट्र की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को शुल्क भी जमा करना होगा.

  • सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 1180 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.
  • वहीं, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क केवल 118 रुपये रखा गया है.
  • महिला उम्मीदवारों को भी नियमों के अनुसार छूट का लाभ मिलेगा.

चयन प्रक्रिया कैसे होगी?

बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने इस भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया भी तय कर दी है. उम्मीदवारों को पहले ऑनलाइन परीक्षा देनी होगी. इस परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा. दोनों चरणों में प्रदर्शन के आधार पर ही उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.

सैलरी कितनी मिलेगी?

बैंक ऑफ महाराष्ट्र में जनरलिस्ट ऑफिसर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को आकर्षक वेतन मिलेगा. स्केल II और स्केल III पदों पर चुने गए उम्मीदवारों को अधिकतम 93,960 रुपये प्रति माह तक की सैलरी दी जाएगी. इसके अलावा अन्य भत्ते और सुविधाएं भी मिलेंगी, जिससे कुल पैकेज और भी ज्यादा होगा.

आवेदन की प्रक्रिया

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बैंक ऑफ महाराष्ट्र की आधिकारिक वेबसाइट bankofmaharashtra.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद मांगी गई सभी जानकारी सावधानी से भरनी होगी और आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा करना होगा. आवेदन जमा करने के बाद उम्मीदवारों को इसका प्रिंटआउट भविष्य के लिए सुरक्षित रखना होगा.

यह भी पढ़ें : सीबीएसई का बड़ा कदम: बेहतर गवर्नेंस और स्कूलों की निगरानी के लिए 6 नए रीजनल ऑफिस

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments