Saturday, July 26, 2025
Homeअर्थव्यवस्थाबेंगलुरु में इन्फ्रा पर जोर, शहर के ट्रैफिक को आसान करने के...

बेंगलुरु में इन्फ्रा पर जोर, शहर के ट्रैफिक को आसान करने के लिए चल रहे ये प्रोजेक्ट्स, जानें अपडेट


बेंगलुरु में चल रहा ट्रैफिक।

Photo:PTI बेंगलुरु में चल रहा ट्रैफिक।

बेंगलुरु में इन्फ्रास्ट्रक्चर (बुनियादी ढांचे) को लेकर एक अहम डेवलपमेंट है। इसके तहत, बेंगलुरु स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने आउटर रिंग रोड के अपग्रेडेशन की तैयारियां शुरू कर दी हैं। 22 किलोमीटर लंबा यह रिंग रोड बैयप्पनाहल्ली से सिल्क बोर्ड जंक्शन के बीच फैला हुआ है और इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के मुताबिक विकसित करने की योजना है। बेंगलुरु स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड अब एक निजी फर्म को नियुक्त करने जा रहा है, जिसे मुख्य सड़कों और सर्विस रोड के लिए समाधान सुझाने और ड्रॉइंग तैयार करने की जिम्मेदारी दी जाएगी।

आउटर रिंग रोड डेवलपमेंट के लिए ₹400 करोड़ का बजट

यह परियोजना बृहत बेंगलुरु महानगर पालिके (बीबीएमपी) द्वारा अपने हालिया बजट में एक हिस्से के विकास के लिए 400 करोड़ रुपये अलॉट करने की घोषणा के बाद शुरू की गई है। बृहत बेंगलुरु महानगर पालिके ने शहर के 75 प्रमुख जंक्शनों के सुधार को भी मंजूरी दी है, जिसकी अनुमानित लागत 100 करोड़ रुपये है। यह कार्य 15 पैकेजों में बांटा गया है और अगले छह महीनों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। हालांकि आउटर रिंग रोड को अपग्रेड करने की घोषणा 2023-24 के राज्य बजट में तत्कालीन मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई द्वारा की गई थी, लेकिन ढाई साल बाद अब जाकर काम शुरू हुआ है।

बीबीएमपी के रोड वर्क्स विभाग के चीफ इंजीनियर एम. लोकेश ने कहा, हम ट्रैफिक को सुगम बनाने, दुर्घटनाओं से बचाव और पैदल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जंक्शनों की ज्यामिति में सुधार करेंगे। साथ ही इन जंक्शनों का सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा।

नम्मा मेट्रो की येलो लाइन अगस्त में होगी शुरू

एक और बड़ा डेवलपमेंट सामने आया है। खबर के मुताबिक, नम्मा मेट्रो की येलो लाइन अगस्त 2025 से शुरू होने जा रही है। शुरू में यह लाइन 25,000 यात्रियों को सेवा देगी, लेकिन इसके पूरी तरह चालू होने पर यह संख्या दो लाख तक पहुंचने की उम्मीद है। 19.15 किलोमीटर लंबा यह कॉरिडोर आरवी रोड से बोम्मासंद्रा तक फैला है, जिसमें 16 स्टेशन शामिल हैं। हालांकि, फिलहाल सेवा केवल सात स्टेशनों के साथ शुरू की जा सकती है, इस पर विचार किया जा रहा है।

Latest Business News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments