Wednesday, August 20, 2025
Homeव्यापारबीजेडी सांसद को महिंद्रा ग्रुप के स्टाफ ने दी रे'प की धमकी,...

बीजेडी सांसद को महिंद्रा ग्रुप के स्टाफ ने दी रे’प की धमकी, अब कंपनी ने लिया ये बड़ा एक्शन


Threats To BJD MP: महिंद्रा ग्रुप के एक स्टाफ को बीजेडी सांसद सुलता देव के साथ बदसलूकी करना और सोशल मीडिया पर बलात्कार व जान से मारने की धमकी देना महंगा पड़ गया. कंपनी ने अब उसके खिलाफ एक्शन लेना शुरू कर दिया है. महिंद्रा ग्रुप ने सोमवार को बयान जारी करते हुए कहा कि आरोपी स्टाफ के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है और किसी तरह की अभद्रता या धमकी के खिलाफ कंपनी की जीरो टॉलरेंस नीति रही है.

स्टाफ के खिलाफ महिंद्रा ग्रुप

कंपनी ने बयान में कहा कि फेसबुक पर हमारे एक स्टाफ ने राजनेता के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए धमकी भरा मैसेज भेजा है. इस घटना से हम भली भांति वाकिफ हैं. महिंद्रा ग्रुप हमेशा लोगों के सम्मान को महत्व देती है और इस सिद्धांत के साथ किसी तरह का कोई समझौता नहीं किया जाएगा.

बीजेडी सांसद को महिंद्रा ग्रुप के स्टाफ ने दी रे'प की धमकी, अब कंपनी ने लिया ये बड़ा एक्शन

महिंद्रा ग्रुप ने आगे कहा है कि उसने इस मामले को गंभीरता के साथ लेते हुए फौरन जांच शुरू कर दी है. अगर जांच के दौरान वह स्टाफ दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कंपनी के कोड ऑफ कंडक्ट के तहत यथासंभव कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, बीजेडी सांसद ने धमकी वाले स्क्रीनशॉट्स शेयर किए हैं, जिनकी पहचान महिंद्रा ग्रुप के स्टाफ सत्यब्रत नायक के तौर पर की गई है. फेसबुक प्रोफाइल के मुताबिक, वह महिंद्रा ग्रुप के नासिक ब्रांच में काम करता है. सांसद ने यह भी कहा कि आरोपी बीजेपी का कार्यकर्ता है.

अपने पोस्ट में सांसद ने लिखा- डियर पीएमओ इंडिया, महिंद्रा ग्रुप नासिक का एक स्टाफ जो बीजेपी का कार्यकर्ता भी है, उसने खुलेआम बलात्कार और जान से मारने की धमकी दी है. अगर एक सांसद को ऐसी धमकियां मिल सकती हैं तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ओडिशा में आम महिलाओं के साथ क्या स्थिति होती होगी.

ये भी पढ़ें: नेक्स्ट जेन GST रिफॉर्म ने बढ़ाई राज्यों की चिंता, हर साल 7000 से 9000 करोड़ का हो सकता है भारी नुकसान



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments